नई दिल्ली,21 जुलाई 2023। कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) एक सोशल सेक्योरिटी स्कीम है, जो कर्मचारियों को रिटायरमेंट के लिए अपने सैलरी का एक हिस्सा बचाने में मदद करती है. जब कोई कर्मचारी नौकरी बदलता है, तो वह अपने EPF बैलेंस को पिछले इंप्लॉयर से नए इंप्लॉयर में ट्रांसफर करना चुन सकता है. यह प्रॉसेस EPF लाभ की बिना किसी गतिरोध के निरंतरता को सुनिश्चित करती है और विदड्रॉल पर पेनाल्टी से बचाती है.