पामगढ़। उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा कार्यक्रम के तहत जिले में शिक्षा स्तर में बढ़ोतरी और शत् प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है । कलेक्टर आकाश छिकारा ने शासकीय स्कूलों से अनियमित उपस्थिति वाले बच्चों को चिन्हांकित करने का निर्देश दिया है। ऐसे बच्चे जो लगातार कक्षा से नदारत रहते है। उन बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मुहिम शुरु किया है । शिक्षकों द्वारा ऐसे बच्चों के घर – घर जाकर उन्हें शिक्षा प्राप्त करने में आने वाली बाधाओं का निराकरण करते हुए ड्रापआउट की समस्या को दूर किया जा रहा है। उत्कृष्ट जांजगीर कार्यक्रम के तहत पामगढ़ ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चुरतेला के शिक्षक रामविश्वास सोनकर ने सप्ताह के प्रथम दिवस सोमवार 12 अगस्त को ग्राम पंचायत चुरतेला के नालापारा मोहल्ला में रहने वाले कक्षा 6 वीं के छात्र आर्यन, समीर और 7 वीं के छात्र घुराऊ की अनियमित रूप से उपस्थित रहने पर उन बच्चों के घर जाकर पालकों से भेंट किया। बच्चों के जीवन में शिक्षा के महत्व को समझाते हुए स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें स्टेशनरी सामग्री प्रदान किया । कलेक्टर जांजगीर – चांपा आकाश छिकारा के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहन कौशिक, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी , जे आर सारथी, आर के सोनी, सुचिता भोसले के मार्गदर्शन में संकुल प्रभारी डी के कुर्रे, प्रधान पाठक डी आर साहू व शिक्षिका सरोजनी खांडेकर का सराहनीय योगदान रहा।