नई दिल्ली,29 जून 2023। वर्ल्ड कप की तारीखों के ऐलान के साथ यह तस्वीर भी साफ हो चुकी है कि किस टीम को अपना कौन सा मुकाबला कहां खेलना है. इस टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग ले रही हैं और सभी को ग्रुप स्टेज में एक-दूसरे के खिलाफ खेलना है. टीम इंडिया को अपने सभी ग्रुप मैच अलग-अलग मैदानों पर जाकर खेलने हैं. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के फैन्स के लिए यह फैसला किया है ताकि टीम इंडिया के फैन्स उसे देश भर में सपॉर्ट करने के लिए मैदान पर पहुंच सके.
10 हजार किलोमीटर का सफर चुनौती
ऐसे में टीम इंडिया के सामने भी कुछ चुनौतियां पेश आएंगी. भारतीय टीम का शेड्यूल 34 दिनों का है, जिसमें उसे 9 शहरों को नापने के लिए 10,000 किलोमीटर का सफर तय करना होगा. इससे खिलाड़ियों को सफर की थकान और हर मैच में पिच के अलग मिजाज से भी रू-ब-रू होना होगा, जो टीम के लिए एक चुनौती होगा.