नई दिल्ली, 05 जनवरी 2022\ भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार को खेला जाएगा. भारतीय टीम पहला मैच रोमांचक अंदाज में दो रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. दूसरे टी20 के लिए टीम अब पुणे पहुंच चुकी है. खिलाड़ी आज आराम करेंगे और कल मैच से पहले प्रैक्टिस करेंगे.
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पुणे पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बस से उतरने के बाद सीधे होटल पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इस टीम के साथ पुणे नहीं आए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन के घुटने में चोट लगी है और वह भारतीय टीम के साथ पुणे नहीं आए हैं. सैमसन स्कैन के लिए मुंबई में ही रुके हुए हैं.
संजू को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंकाई पारी के दौरान पहले ओवर में डाइव लगाते समय चोट लग गई थी. उन्हें सूजन हुआ है और अब उन्हें चिकित्सा सलाह लेने के लिए कहा गया है. पहले टी20 में बल्लेबाज संजू सैमसन सस्ते में आउट हो गए थे. उन्होंने केवल पांच रन बनाए थे. दूसरी पारी में ईशान किशन विकेट के पीछे जिम्मेदारी संभाल रहे थे सैमसन को आउटफील्ड में फील्डिंग करनी पड़ी थी.
संजू की जगह तेज अर्शदीप सिंह को दूसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. अर्शदीप को पहले टी20 के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था और उनकी जगह शिवम मावी को प्लेइंग इलेवन में चुना गया था. मावी ने अपने पहले ही इंटरनेशनल मैच में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. बीसीसीआई ने कहा था कि अर्शदीप श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि वह अभी बीमार है और पूरी तरह से इससे उबर नहीं पाए हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टी20 में श्रीलंका को दो रन से हराकर जीत के साथ नए साल की शुरुआत की है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया अब श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 भी जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.
भारत और श्रीलंका की टीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 27 बार आमने-सामने हुई है. इसमें से टीम इंडिया ने 18 बार जीत का परचम लहराया है. वहीं आठ बार श्रीलंकाई टीम ने बाजी मारी है. एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका था.