Tag: दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं की जानकारी लेने घर-घर पहुँच रहे है अधिकारी एवं कर्मचारी

  • दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं की जानकारी लेने घर-घर पहुँच रहे है अधिकारी एवं कर्मचारी

    दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं की जानकारी लेने घर-घर पहुँच रहे है अधिकारी एवं कर्मचारी

    बलौदाबाजार,11 सितम्बर 2023 /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं की जानकारी लेने घर-घर पहुुंच रहे हैं इसी तारतम्य में सिमगा एसडीएम अमित गुप्ता ने ग्राम कुथरौद में पहुंचकर दिव्यांग मतदाता रामलाल एवं खूबचंद से मिलकर उन्हे डाक मतपत्र की सुविधा के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। रामलाल ने कहा कि मैं इस बार मतदान केन्द्र में ही जाकर वोट डालने की इच्छा व्यक्त की। गौरतलब है कि चुनाव आयोग द्वारा इस बार दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से वोट डालने की सुविधा प्रदान की जा रहीे है। ऐसे व्यक्तियों के चिन्हाकन के लिए कलेक्टर चंदन कुमार ने सभी मतदान से जुड़े हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित समय सीमा में जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए हैं ताकि निर्धारित संख्या अनुरूप डाक मतपत्र तैयार करने में असुविधा न हो।