Tag: तोड़ा 12 साल पुराना रिकॉर्ड

  • फाइनल में सैम करन ने मोहम्मद रिजवान को किया क्लीन बोल्ड, तोड़ा 12 साल पुराना रिकॉर्ड

    फाइनल में सैम करन ने मोहम्मद रिजवान को किया क्लीन बोल्ड, तोड़ा 12 साल पुराना रिकॉर्ड

    नई दिल्ली,13 नवम्बर 2022\ इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन ने पाकिस्तान के स्टार सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को आउट करके पाकिस्तान को पावरप्ले में ही बड़ा झटका दिया है। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने फाइनल में एक अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन पांचवें ओवर में सैम करन ने इस जोड़ी को तोड़ दिया। रिजवान 15 गेंद में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रिजवान को आउट करने के साथ ही सैम करन इंग्लैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

    आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद मोहम्मद रिजवान टी20 वर्ल्ड कप 2022 में क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। सैम करन ने उन्हें खिताबी मुकाबले में बोल्ड करके इंग्लैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। सैम करन के नाम अब 11 विकेट हो गए हैं। इससे पहले इंग्लैंड के लिए रयान साइडबॉटम ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2010 में 10 विकेट चटकाए थे और इस दौरान इंग्लैंड विश्व विजेता बना था।

    एक टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट
    11 सैम कुरेन (2022)*
    10 रयान साइडबॉटम (2010)
    10 ग्रीम स्वान (2010)
    10 डेविड विली (2016)

    इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने रविवार को टी20 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। दोनों टीमों ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।