शपथ लेते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
डॉ. रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, भाजपा विधायकगण बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर एवं केदार कश्यप ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। उप मुख्यमंत्री व्दय अरुण साव एवं विजय शर्मा समेत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भाजपा विधायक व्दय पुन्नुलाल मोहले व श्रीमती भावना बोहरा ने प्रस्ताव का समर्थन किया। प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने कहा कि सभी प्रस्ताव एक समान हैं। सभी प्रस्ताव पर मत लूंगा। सदन में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष दोनों तरफ के विधायकों ने प्रस्ताव के पक्ष में हामी भरी। प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि प्रस्ताव सर्व सम्मति से स्वीकृत हुआ। डॉ. रमन सिंह के विधिवत विधानसभा पद पर निर्वाचन की घोषणा करता हूं। प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि जिस तरह यहां सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन हुआ उससे उच्च कोटि की संसदीय परंपरा को और ऊंचाई मिली है। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने परंपरा के अनुसार डॉ. रमन सिंह को अध्यक्षीय आसंदी तक पहुंचाया।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने डॉ रमन सिंह को सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर सदन में बधाई देते हुए कहा कि डॉ. सिंह प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक और केंद्रीय मंत्री रहे हैं। मेरा सौभाग्य है कि इनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन मुझे लगातार मिलता रहा है। उन्हें संसदीय परंपराओं और विधि विधायी कार्यों का लम्बा अनुभव है। उनके अनुभवों का लाभ इस सदन को मिलेगा। उन्होंने डॉ.रमन सिंह की सहज, सरल और सौम्य छवि, सबको साथ लेकर चलने की विशेषता का भी उल्लेख किया। मुख्यमंत्री के अलावा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पू्रव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, धर्मजीत सिंह, कवासी लखमा, उमेश पटेल, राम कुमार, प्रबोध मिंज, अनुज शर्मा एवं सुशांत शुक्ला ने भी अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की।नव निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पहली बार निर्वाचित होकर आए विधायकों की संख्या 50, दूसरी बार चुनकर आए विधायकों की संख्या 15 तथा तीसरी बार चुनकर आए विधायकों की संख्या 10 है। इस बार 19 महिला विधायक चुनकर आई हैं जो कि कुल विधायकों की संख्या का 20 प्रतिशत है। आप सब को विश्वास दिलाता हूं कि विधानसभा अध्यक्ष के दायित्व का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करते हुए पूरी निष्पक्षता के साथ सदन का संचालन करने में अपनी भूमिका निभाऊंगा।
झलकियां
0 सदन की कार्यवाही शुरु होते ही प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने सबसे पहले सभापति तालिका की घोषणा की। पंचम विधानसभा के प्रथम सत्र के सभापति के लिए विक्रम उसेन्डी, धर्मजीत सिंह, लखेश्वर बघेल एवं दलेश्वर साहू के नामों की घोषणा की गई
0 विधायकों की शपथ के लिए हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं छत्तीसगढ़ी चार विकल्प थे
0 सबसे पहले सदन के नेता विष्णुदेव साय ने शपथ ली। साय ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली
0 दूसरी शपथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने ली। डॉ महंत की शपथ के बाद भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि देखिए नेता प्रतिपक्ष की शपथ पर उनकी पार्टी के विधायकों से ज़्यादा तो हम लोगों ने मेज थपथपाकर स्वागत किया है
0 तीसरे क्रम में उप मुख्यमंत्री व्दय अरुण साव एवं विजय शर्मा ने शपथ ली
0 चौथे क्रम में इस सत्र के सभापतिगण विक्रम उसेन्डी, धर्मजीत सिंह, लखेश्वर बघेल एवं दलेश्वर साहू ने शपथ ली
0 मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, उप मुख्यमंत्री व्दय एवं सभापतिगण की शपथ के बाद विधानसभाओं के क्रमानुसार शेष विधायकों की शपथ हुई
0 उप मुख्यमंत्री अरुण साव ठेठ छत्तीसगढ़िया अंदाज में सिर पर गमछा लपेटकर सदन में पहुंचे थे
0 भाजपा विधायक राम कुमार टोप्पो जब शपथ लेने पहुंचे तो उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ी में कहा कि “ए दारी सेना के जवान भी आगे हे।” उल्लेखनीय है कि टोप्पो राजनीति में आने से पहले सेना में रह चुके हैं
0 भाजपा विधायक राजेश अग्रवाल जब शपथ ले रहे थे वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि “नेता प्रतिपक्ष जी थोड़ा इधर देख लीजिए।” उल्लेखनीय है कि राजेश अग्रवाल अम्बिकापुर सीट से टी.एस. सिंहदेव जैसे बड़े कद के नेता को हराकर विधायक बने हैं
0 विद्यावती सिदार, प्रेमचंद पटेल, गुरु खुशवंत दास, लता उसेन्डी, केदार कश्यप एवं चैतराम अटामी ने संस्कृत में शपथ ली
0 डॉ. रमन सिंह के विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचन के समय अध्यक्षीय दीर्घा में उनकी पत्नी श्रीमती वीणा सिंह, पुत्र अभिषेक सिंह, पुत्र वधू ऐश्वर्या सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व्दय प्रेमप्रकाश पांडे एवं गौरीशंकर अग्रवाल मौजूद थे