बेंगलुरु,27 मई 2023। राज्य की नवगठित सरकार में ज्यादातर प्रमुख मंत्रालयों को अपने पास ही रखेंगे. सूत्रों के मुताबिक, वित्त, कैबिनेट मामले, ब्सूरोक्रेसी और इंटेलीजेंस से जुड़े मामले मुख्यमंत्री खुद देखेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को सिंचाई और बेंगलुरु विकास विभाग सौंपा गया है. राजभवन में शनिवार को 24 मंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ नए मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया, जिससे कांग्रेस सरकार में मंत्रियों की कुल संख्या बढ़कर 34 हो गई है. इसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले सप्ताह शपथ ली थी.