Tag: टी20 टीम में विराट कोहली के न होने से पूर्व क्रिकेटर नाराज

  • टी20 टीम में विराट कोहली के न होने से पूर्व क्रिकेटर नाराज, याद दिलाया- भारत-पाकिस्तान मैच

    टी20 टीम में विराट कोहली के न होने से पूर्व क्रिकेटर नाराज, याद दिलाया- भारत-पाकिस्तान मैच

    नई दिल्ली, 30 दिसंबर 2022\ श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में विराट कोहली , रोहित शर्मा  और केएल राहुल टीम का हिस्सा नहीं हैं. माना जा रहा है कि चयनकर्ताओं ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर दी है और वह अभी से इन सीनियर खिलाड़ियों के बगैर आगे बढ़ना चाहते हैं. जानकार कयास लगा रहे हैं कि क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में अब सीनियर खिलाड़ियों का सफर लगभग खत्म हो चुका है.

    ऐसे में विराट कोहली को टीम का हिस्सा न बनाने पर टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने नाराजगी जताई है. उन्होंने चयनकर्ताओं को याद दिलाने की कोशिश की विराट ने कैसे टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल मैच में टीम को जीत दिलाई थी.

    बता दें विराट कोहली पूरे टी20 वर्ल्ड कप में ही छाए रहे थे. वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जिन्होंने 6 मैचों में 296 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.40 रहा. इस टूर्नामेंट के पहले ही मैच में भारत अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ा था और कोहली ने यहां नाबाद 82 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी. इस मैच में टीम इंडिया मुश्किल में फंस गई थी लेकिन कोहली ने अपनी सूझबूझ भरी पारी से टीम को जीत दिलाई.

    इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. इससे सबा करीम काफी हैरान हैं. उन्होंने एक न्यूज चैनल पर बात करते हुए याद दिलाया कि अगर
    टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली प्लेइंग XI में न होते तो भारत इस मैच को जीत नहीं सकता था.

    इंडिया न्यूज से बात करते हुए सबा करीम ने कहा, ‘विराट कोहली को बाहर करना बड़ा हैरानीभरा फैसला है. उन्हें टी20 इंटरनेशनल में एक निर्धारित रोल दिया गया था और वह इसे निभाते हुए शानदार थे. अगर वह टी20 वर्ल्ड कप में नहीं होते तो हम पाकिस्तान से वह मैच हार गए होते.’

    सबा ने कहा, ‘वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके इस फॉर्मेट में टीम में होने से टीम को स्थिरता मिलती है. कोहली के अलावा बाकी जो खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर हुए हैं. उसके लिए उनकी खराब फॉर्म जिम्मेदार है.’

    उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा, ‘कोहली टी20 फॉर्मेट में टीम में वापसी कर लेंगे और इस फॉर्मेट में अभी उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. इसका यह मतलब नहीं है कि जिन खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में जगह नहीं मिली है वह इस फॉर्मेट में दोबारा वापसी नहीं कर पाएंगे.’