उज्जैन ।
मध्य प्रदेश शासन की अधिसूचना द्वारा प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने वर्ष 2024 के लिये जिले की तहसीलों में स्थानीय अवकाश घोषित किये हैं।
आदेश के तहत सम्पूर्ण उज्जैन जिले में शनिवार 30 मार्च को रंगपंचमी, मंगलवार 27 अगस्त को तहसील बड़नगर में भादवा के प्रथम सोमवार सवारी के दूसरे दिन, सोमवार 2 सितम्बर को उज्जैन व घट्टिया तहसील में महाकालेश्वर की शाही सवारी के अवकाश घोषित किये हैं। इसी तरह सोमवार 2 सितम्बर को तराना तहसील में तिलभांडेश्वर महादेव की शाही सवारी एवं तराना में ही शुक्रवार 13 सितम्बर को तेजा दशमी का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इसी तरह शुक्रवार 11 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी/नवमी के उपलक्ष्य में तहसील महिदपुर, खाचरौद, नागदा में व शुक्रवार 1 नवम्बर को दीपावली के दूसरे दिन तहसील उज्जैन, घट्टिया, खाचरौद, महिदपुर, बड़नगर, नागदा में स्थानीय अवकाश घोषित किये गये हैं।