Tag: जिला चिकित्सालय में हुआ घुटना प्रत्यारोपण निःशुल्क आपरेशन

  • जिला चिकित्सालय में हुआ घुटना प्रत्यारोपण निःशुल्क आपरेशन

    जिला चिकित्सालय में हुआ घुटना प्रत्यारोपण निःशुल्क आपरेशन

    बेमेतरा 21 फरवरी 2024 ।जिला चिकित्सालय बेमेतरा में डॉ शिल्प वर्मा ने किया घुटना प्रत्यारोपण का सफल ऑपरेशन,ग्राम धनौरा गुरुर निवासी वर्तमान निवास आदर्श नगर दुर्ग मरीज गयाराम साहू उम्र 71 वर्ष को मिला फायदा हुआ घुटना प्रत्यारोपण निःशुल्क जिला चिकित्सालय बेमेतरा के आर्थो सर्जन डॉ शिल्प वर्मा ने किया सफलतापूर्वक घुटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन बेमेतरा जिला में इस प्रकार की ये पहली केश है जो कि पूर्णतः सफल भी रहा, घुटने के प्रत्यारोपण के लिए सर्जन, 6 से 10 इंच लंबा चीरा लगाते हैं. इसके बाद, घुटने के ऊपर की हड्डी को मोड़कर, क्षतिग्रस्त जोड़ की सतहों को काटकर अलग कर देते हैं. फिर, जोड़ की सतहों को तैयार करने के लिए, सर्जन कृत्रिम जोड़ के टुकड़े लगा देते हैं. बता दे कुछ दिन पूर्व यहां इसी प्रकार पूर्ण हिप ज्वाइंट रिप्लेसमेंट का भी सफल ऑपरेशन किया गया था यह ऑपरेशन पूर्णतः निःशुल्क आयुष्मान कार्ड का लाभ देते हुए किया गया प्राइवेट हॉस्पिटल में लगभग 3 लाख का खर्च जो कि मरीज वहन नही कर सकता जिला चिकित्सालय बेमेतरा में यह ऑपरेशन पूर्णतः निःशुल्क किया गया 21 फरवरी को ऑपरेशन हुआ और 22 फरवरी को डॉ शिल्प वर्मा ने मरीज को वाकर सहारे चलाकर दिखाया .सीएचएमओ मेडिकल स्टाफ के साथ साथ मरीज उनके परिजन ने डॉ शिल्प वर्मा का आभार जताया,बधाई शुभकामनाएं दी