Tag: जानें अपने यहां का मौसम

  • अगले 4-5 दिनों के दौरान इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें अपने यहां का मौसम

    अगले 4-5 दिनों के दौरान इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें अपने यहां का मौसम

     मौसम विभाग के मुताबिक केरल एंव माहे में 2 जून को भारी से बहुत भारी बारिश होने की बहुत संभावना है, जबकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और झारखंड में हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी.

    दक्षिण-पश्चिम मानसून, जो कि सालाना बारिश में लगभग 70 प्रतिशत का योगदान देता है. देश के कई राज्यों में दस्तक दे चुका है जिस वजह से कई राज्यों में इन दिनों प्री-मानसून बारिश हो रही है. जो कि उन किसान भाइयों और बहनों के लिए खुशखबरी है जो इस खरीफ सीजन में धान समेत अन्य खरीफ फसलों की बुवाई के लिए तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, अभी भी कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां मानसून का बेसब्री से इंतजार है और वहां के लोग अभी भी हीट वेव का सामना कर रहे हैं.

    आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में लगातार चल रही हीट वेव की स्थिति में अगले दो दिनों में कमी आने की संभावना है, जबकि अगले 4-5 दिनों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. ऐसे में आइए IMD के अनुसार विस्तार जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-

    पंजाब, हरियाणा और दिल्ली का मौसम

    मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, अलग-अलग स्थानों, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में आज हीट वेव की स्थिति होने की संभावना है.

    उत्तराखंड और झारखंड का मौसम

    मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड और झारखंड के लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. इन दोनों राज्यों के अलग-अलग स्थानों में 3 जून, 2024 को हीट वेव की स्थिति होने की संभावना है.

    राजस्थान का मौसम

    मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम राजस्थान के लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. यहां के अलग-अलग स्थानों में 4 और 5 जून, 2024 को हीट वेव चलने की संभावना है.

    अरुणाचल प्रदेश, असम एंव मेघालय का मौसम

    मौसम विभाग के मुताबिक, असम एंव मेघालय में 2-5 जून 2024 के दौरान भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की बहुत संभावना है. जबकि अरुणाचल प्रदेश में 2 और 3 जून 2024 को भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की बहुत संभावना है.

    केरल, पश्चिम बंगाल एंव सिक्किम का मौसम

    मौसम विभाग के मुताबिक केरल एंव माहे में 2 जून 2024 को भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की बहुत संभावना है. जबकि उप-हिमालय पश्चिम बंगाल एंव सिक्किम में 2 जून 2024 को भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की बहुत संभावना है.