Tag: जमाअत ए इस्लामी हिंद

  • जमाअत ए इस्लामी हिंद, रायपुर यूनिट द्वारा ईद मिलन

    जमाअत ए इस्लामी हिंद, रायपुर यूनिट द्वारा ईद मिलन

    रायपुर 2 मई 2023/

    इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में माननीय प्रमोद दुबे जी अध्यक्ष नगर निगम श्री, अमरिक सिंह जी हेड ग्रंथि गुरुद्वारा स्टेशन रोड, श्री बिशब अजय जैम्स जी डायसिस ऑफ छत्तीसगढ़, श्री जोशी जी प्रबंधक बंजारी धाम- गुरुकुल विद्यालय उपस्थित हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब मोहम्मद अहमद साहब सेक्रेटरी जमाअत ए इस्लामी हिंद, नई दिल्ली ने की कार्यक्रम के उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारा और सामाजिक सद्भाव बना रहा है

    ईद मिलन कार्यक्रम का आगाज़ हाफिज अत्यब द्वारा कुराअन की तिलावत से की गई, इस में विशेष अतिथि के रुप में आए प्रमोद दुबे जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की जमाअत ए इस्लामी हिंद द्वारा किए जाने वाले इस तरह के कार्यक्रम मे आने से मुझे यहां एक नई प्रेरणा मिलती है और पॉजिटिव थिंकिंग पैदा होती है उन्होंने कहा कि इंसान के अंदर दो चीजें होना बहुत जरूरी है “किसी का विश्वास अर्जित करना और ईमानदारी से काम करना” तभी इंसान कामयाब होगा, उन्होंने संस्था द्वारा किए जाने वाले काम के सराहना कि और कहा इससे शहर की अच्छी फिजा़

    बनी रहती है

    श्री हरीश जोशी जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा राष्ट्र मेरा धर्म है और मानव मेरी जाति हर मानव जाति को आपस में भाईचारे के साथ रहना चाहिए जिसकी आज यह कार्यक्रम एक मिसाल है

    श्री अमरिक सिंह जी ने कहा जिस तरह परिवार में एकता होती है वह तरक्की करता है वैसे ही जिस शहर में सभी धर्म मिलकर रहते हैं एकता रहती है जिस तरह बगीचे में सभी रंग के फूल होते हैं तो एक बगीचा दिखता है।

    बिशप हैरी ठाकुर जी ने कहा हमारी यहां उपस्थिति ही साबित करती है कि हम सब एक हैं ईश्वर हिंदू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई नहीं बनाया उसने सिर्फ इंसान बनाया इसलिए हम सबको आपस में मिलकर रहना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जमाअत ए इस्लामी हिंद के सेक्रेटरी जनाब मोहम्मद अहमद साहब ने रमजा़न के रोजे़ की अहमियत बताते हुए कहा कि रोजा़ इंसान के अंदर ईश्वर का डर पैदा करता है और जिस इंसान के अंदर ईश्वर का डर नहीं हो वह जानवर की तरह हो जाता है और हर बुरे काम करने लगता है

    हर इंसान को किसी भी मज़हब को मानने वाला हो ईश्वर का डर होना चाहिए जिससे वह बुराइयों से रुकेगा जिससे एक अच्छा समाज एक अच्छा राष्ट्र बनेगा और देश का नवनिर्माण होगा। कार्यक्रम में शहर के बहुत से प्रमुख हस्तियां शामिल हुई जिसमें सर्व आस्था मंच के श्री प्रेम शंकर कोठिया जी मनमोहन सैलानी जी गोपाल धीवर जी, शामिल हुए एडवोकेट जनाब फैसल रिजवी साहब, सिराज साहब,MIF के जनाब गौरी साहब, जनाब हाशिम साहब,आबू ओबैदा लोरी साहब, श्री अभिजीत श्रीवास्तव जी, श्री राम पिल्ले जी, कपिल राठौर जी, अर्पण जी, शहर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री बाकर अब्बास जी इन सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और आए हुए सभी मेहमानों ने एक साथ मिलकर रात्रि भोज किया और ईद की सेवइयां खाई l

    अंत में जमाअत-ए-इस्लामी हिंद, रायपुर शहर अध्यक्ष उबैद खान द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया गया

    इस कार्यक्रम के कन्वीनर जनाब सोहेब अख्तर साहब थे