Tag: छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

  • छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

    छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

    रायपुर, 15 जनवरी, 2024/ छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज संपन्न हुई बैठक फाफाडीह सिन्धु सदन में आयोजित की गई बैठक में प्रमुख विषरायपुर, आगामी त्रैवार्षिक पंचायत के चुनाव की रुपरेखा तय करने हेतु एवं चुनाव के अधिकारी नियुक्त करने सहित चर्चा की गई साथ ही पिछले बैठकों को और आमसभा में किये गए नियमों के बदलाव के बारे में निर्णय हुआ की वह सारे बदलाव रजिस्ट्रार को भेज दिए गए सोशल मीडिया में अगर कोई समाज के बारे में या समाज के विरुद्ध समाज के भीतर या बाहर निंदा करता है तो उस पर नियंत्रण करने एक अन्य शासन समिति का गठन किया गया जिसके संयोजक श्री हरगुन मेघवानी को बनाया गया | छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत के प्रदेशाध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी ने अध्यक्षी कार्यकाल पूर्ण होने के कारण अपने सारे अध्यक्षी अधिकार छोड़ते हुए वरिष्ठ पदाधिकारी श्री मोहनलाल तेजवानी को सौप दिए | आगामी चुनाव तक श्री मोहनलाल तेजवानी एवं सारे पदाधिकारी यथावत रहेंगे और काम करते रहेंगे आगामी चुनाव को लेकर पंचायत सदस्यों के नवीनीकरण का दिनांक 11 फरवरी तक किया जायगा जो पंचायतें सदस्यता लेना या अपना नवीनीकरण करना चाहती हैं | वह 11 फरवरी तक करा सकते हैं | पूज्य सिन्धी पंचायत के आगामी चुनाव के लिए सर्वसम्मति से श्रीचंद सुन्दरानी को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया एवं श्री बलराम आहूजा कांकेर को सह चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया इसके साथ अन्य 3 सह चुनाव अधिकारीयों की नियुक्ति की जाएगी, चुनाव मार्च तक करा लिए जायेंगे |नवनिर्वाचित पंचायत अध्यक्षों का सम्मान अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी द्वारा किया गया जिसमे धमतरी से निर्वाचित अध्यक्ष श्री चंदू जसवानी महावीर नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री अजय जैसिंघानी एवं टिकरापारा पंचायत के अध्यक्ष श्री राजकुमार डेंगवानी का स्वागत हर्षोल्लास के साथ शॉल भेंट कर किया गया | बैठक में प्रमुख रूप से श्री श्रीचंद सुन्दरानी, गोविन्द वाधवानी, मोहनलाल तेजवानी, इन्दर डोडवानी, रमेश मिरघानी, लख्मीचंद गुरनानी, किशोर आहूजा, हरगुनदास मेघवानी, जीतेन्द्र बड़वानी, अशोक छेतिजा, राजेश गुरनानी, बलराम आहूजा, सुदेश मध्यान, भावना कुकरेजा, राजा देवनानी कांकेर, कैलाश बालानी, दुर्ग भिलाई बिल्हा युवा विंग महिला विंग एवं अनेक पंचायतों के अनेक पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए | एक सप्ताह में लगभग 30 पंचायतों का नवीनीकरण हुआ बैठक का सञ्चालन श्री इन्दर डोडवानी ने किया बैठक को श्री श्रीचंद सुन्दरानी गोविन्द वाधवानी, राजा देवनानी, हरगुन मेघवानी ने संबोधित किया | चुनाव में प्रयास किया जायेगा की सर्वसम्मति से हो और सर्वसम्मति न होने पर बहुमत के आधार पर चुनाव कराया जायेगा |