Tag: छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स एसोसियेशन आज प्रदेश के 31 सिक्ख प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का कल करेगा सम्मान

  • छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व्दारा निःशुल्क  स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया

    छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व्दारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया

    रायपुर।  छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व्दारा शासकीय स्कूल पुरैना में ग्राम वासियों के लिए निःशुल्क स्वास्य्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बॉम्बरा के अनुसार शिविर में लगभग 125 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसमें मुख्य रुप से सर्दी जुकाम,खांसी, कंजक्टिवाईटिस, पीठ और जोड़ों के दर्द, ह्रदृय रोग, स्त्री रोगों तथा नेत्र रोगों की जांच की गई। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों के मधुमेह रोग और ब्लड प्रेशर की जांच की गई। लगभग 25 मरीजों की ईसीजी भी की गई। छत्तीसगढ़ के प्रसिध्द नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.आनंद सक्सेना की नेत्र जांच की मोबाईल यूनिट एम्बुलेंस में भी कई मरीजों के आंखों की जांच की गई। इस मौके पर रोगिय़ों को 5 दिन की दवाईयां दी गई। जांच कराने पहुंचे लोगों ने बताया कि पहले भी एसोसियेशन व्दारा यहां लोगों की जांच के लिए शिविर लगाया था।

    ग्राम पुरैना सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने जांच शिविर में अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस अवसर पर एसोसियेशन के मेडिकल कमेटी के प्रमुख हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप सिंह छाबड़ा, ह्रदृय रोग विशेषज्ञ डॉ. जीनेश जैन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सत्यन सोनी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. रूही जैन, नेत्र रोग विशेषज्ञ रेशम कुलदीप तथा एक्युप्रेशर थैरेपिस्ट राजपाल सिंह ने अपनी सेवाएं दी। एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने उपस्थित डॉक्टरों के सेवाभावी कार्य के लिए समय देने के लिए प्रशंसा करते हुए उन्हें एप्रिसियेशन पत्र प्रदान किया।
    इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के अध्यक्ष एच.एस. धींगरा, सचिव बी.एस. सलूजा, दीप सिंह जब्बल, ए.एस. प्लाहा, प्रोफेसर बी.एस. छाबड़ा, जगदीश सिंह जब्बल, लखिन्दर सिंह चावला, अजीत सिंह राजपाल, सुखबीर सिंह सिंघोत्रा,भूपिन्दर सिंह खालसा,  रविन्द्र कौर बॉम्बरा, पिंकी जब्बल, हरमिन्दर कौर सलूजा,  हरप्रीत कौर धींगरा उपस्थित थी। उल्लेखनीय है कि महावीर नगर गुरुव्दारा में एसोसियेशन व्दारा नियमित रुप से चलाई जा रही क्लीनिक में भी डॉक्टर परामर्श हेतु उपलब्ध रहते है। इसी प्रकार एसोसियेशन व्दारा संचालित मेडिकल स्टोर में कम कीमत की जेनेरिक दवाएं भी उपलब्ध है। एसोसियेशन की क्लीनिक में मेडिसीन, हड्डी रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा एक्युप्रेशर चिकित्सा भी नियमित रुप से उपलब्ध है। कोई भी जरुरतमंद वहां आ कर डॉक्टरों से अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकता है।

  • छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन ने ग्रीन आर्मी के साथ हरियाली लाने पौधरोपण

    छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन ने ग्रीन आर्मी के साथ हरियाली लाने पौधरोपण

    रायपुर। सेवाभावी कार्य करने से लोग स्वयं ऐसी संस्थाओं को मदद करने के लिए आगे आते है जो सही मायने में बिना स्वार्थ के जरूरमंदों की मदद करते हैं। ऐसी ही एक संस्था छत्तीसगढ़ सिक्ख आफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन को वुमेन्स लायंस क्लब रायपुर की संस्थापक अध्यक्ष कमलेश चावला ने वीआईपी रोड पर ग्राम टेमरी में स्थित एक भूखंड दान में देकर एसोसियेशन के कार्य को सराहा है।

    सन् 2018 में गठित संस्था छत्तीसगढ़ सिक्ख आफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन सरबत का भला के उद्देश्य से सेवानिवृत और सेवारत सिक्ख अधिकारियों का एक संगठन है। एसोसियेशन पिछले छह वर्षों से स्वास्थ्य शिक्षा और पारिवारिक परामर्श के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बॉम्बरा ने आज वुमेन्स लायंस क्लब रायपुर की संस्थापक कमलेश चावला व्दारा जनसेवा के लिए दिए भूखंड का दान दिए जाने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए आज उनके मुख्य आतिथ्य में भूखंड तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में सामूहिक रुप से पौधरोपण किया। एसोसियेशन के सचिव बी.एस. सलूजा ने बताया कि दान में मिले इस भूखंड पर हेल्थ क्लीनिक और युवाओं के लिए प्रशिक्षण और कोचिंग सेन्टर हेतु भवन का निर्माण किया जाएगा।

    हरियाली को बढ़ाने की दिशा में पिछले कुछ सालों से कार्य कर रही संस्था ग्रीन आर्मी और छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन और वुमेन्स लायंस क्लब रायपुर ने इस अवसर पर गुरु की अरदास करते हुए विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। नए भूखंड और उसकेआसपास के क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ सिक्ख आफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन, ग्रीन आर्मी और वुमेन्स लायंस कल्ब रायपुर के सद्स्यों ने इस मौके पर जामुन, आवंला, आम,अमरुद, कटहल, नीम और कटहल को पौधों का रोपण किया। ग्रीन आर्मी की हरदीप कौर पूरबा के अनुसार यहां की भूमि काफी उपजाऊ है तथा भूमि में नमी होने के कारण पौधों का विकास तीन सालों में हो जाएगा। पौधरोपण के इस अवसर पर एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बॉम्बरा,सचिव बी.एस. सलूजा, कोषाध्यक्ष चतर सिंह सलूजा, जगदीश सिंह जब्बल, दीप सिंह जब्बल, डी.एस. राजपाल, एल.एस. चावला, अमोलक सिंह छबड़ा, जगपाल सिंह,सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, भूपेन्द्र सिंह, पिंकी जब्बल,  हरमिन्दर कौर सलूजा, लांयस क्लब की डॉ. रविन्द्र बॉम्बरा, ग्रीन आर्मी के गुरदीप सिंह टुटेजा, आशीष शर्मा, सुनील कर्माकर, रवि ठाकुर, हरदीप कौर पूरबा शामिल थे।

  • छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स एसोसियेशन नें प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान

    छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स एसोसियेशन नें प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान

    रायपुर 16 जुलाई 2023/ आईटीएम यूनिवर्सिटी,रायपुर के वाईस चांसलर प्रो. सुमेर सिंह ने कहा है कि विद्यार्थियों को सफलता तभी मिलेगी जब वह पहले से ही अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए योजना बना कर तैयारी करें। उन्होंने आज छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व्दारा 10वीं और 12वीं में 90 प्रतिशत व उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उक्त बातें कहीं। कार्यक्रम में एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बॉम्बरा, सचिव दीप सिंह जब्बल,एजुकेशन कमेंटी के चेयरमैन डॉ. बी.एस.छाबड़ा भी उपस्थित थे।

    प्रो. सुमेर ने वृंदावन हाल,सिविल लांईस में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कहा कि यहां सम्मानित होने वाले विद्यार्थी 90 प्रतिशत तथा उससे अधिक अंक वाले काफी प्रतिभाशाली छात्र -छात्राएं हैं। वे इन बातों को जानते हैं कि उन्होंने यह सफलता अपनी मेहनत से प्राप्त की है। उन्होनें कहा कि कोई भी लक्ष्य पूरे तैयारी करने तथा आत्म विश्वास से ही प्राप्त होता है। प्रो सिंह ने उपस्थित पालकों से कहा कि बच्चे तो मासूम होते हें, माता-पिता ही बच्चों के टैलेन्ट को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाते हैं। विद्यार्थियों से उन्होनें कहा कि “मान लो तो हार, ठान लो तो जीत है।” वे कहते हैं कि इसी बात को ध्यान रखने की जरूरत है।
    आईडीएम यूनिवर्सिटी ग्रुप मुंबई के डायरेक्टर कैरियर कांऊसिलिंग श्री धर्मवीर धीर ने विदार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में आपको क्या बनना है यह पहले से ही तय कर लेना चाहिए। एक वास्तविक उदाहरण देते हुए उन्होनें बताया कि एक ही साथ पढ़े दो छात्र अपनी पढ़ाई के बाद अमरीका की एक कंपनी में नौकरी में लगे। इसमें एक का वेतन 50 लाख रुपए तथा दूसरे का वेतन 10 लाख रुपए सालाना था। इसका कारण था कि दोनों की पर्सनैल्टी में काफी अंतर था। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति स्मार्ट वर्क तभी सीख पाता है जब वह 10-15 साल तक कार्य का अनुभव ले चुका होता है। श्री धीर ने सफलता का गुरुमंत्र बताते हुए कहा कि नए आईडिया और वैचारिक सोच विकसित करने के लिए दूसरों की सफलताओं की कहानियां सुनें। इसके लिए उन्होनें विद्यार्थी को यूट्यूब में टेडएक्स जैसी वेबसाईट देखने की सलाह दी।
    विशेष अतिथि के रुप में आए पार्षद और नगर निगम रायपुर एमआईसी के सदस्य ने श्री अजीत कुकरेजा ने दिल्ली में रह कर आईएएस बनने की तैयारी के अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि भले ही मैं कुछ अंकों से भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने से चूक गया किन्तु उस अनुभव के आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि सफलता पाने के लिए आपकी दृष्टि और लक्ष्य एकदम स्पष्ट होना चाहिए। इसके लिए अपने अपने अवचेतन मन को केन्द्रित करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को इमोशनल इंटेलीजेंस के साथ अध्ययन करने की सलाह दी।
    प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से आए कक्षा 10वीं के 12 तथा कक्षा 12वीं के 15 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसमें कक्षा दसवीं गुरबानी छाबड़ा व अमृत कौर को गोल्ड मेडल, सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेन्स, फलकप्रीत कौर रंधावा को सिल्वर मेडल,सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेन्स प्रदान किया गया। इसके बाद प्रभलीन सिंह डडियाला,जसप्रीत सिंह चावला, मनविन्दर सिहं माखीजा, नयनदीप खुराना, जसमीत कौर दत्ता, सिमरनजीत कौर, अंजलि बग्गा, अक्क्षदीप सिंह चावला, नवदीप कौर सूरी को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेन्स और मोमेन्टो प्रदान किया गया। वहीं 12वी कक्षा में उत्तीर्ण लवदीप सिंह सलूजा और कशिश गांधी को गोल्ड मेडल,सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेन्स, पवित सिंह गुजराल व खुशप्रीत सैनी को सिल्वर मेडल, सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेन्स प्रदान किया गया। अन्य विद्यार्थियों में आर्ची हुरा, प्रभगुन कौर टुटेजा,गुरलीन कौर, दिलप्रीत कौर सलूजा, करमजीत कौर संधू, मन्नत बिन्द्रा, प्रभराज सिंह भाटिया, अंशराज सिंह टुटेजा, अमनजोत कौर, वैष्णवी छाबड़ा और तनीषा कौर को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेन्स व मोमेन्टो प्रदान किया गया। गणितीय गणना कौशल मंय तीन वर्ल्ड रिकार्ड हासिल करने वाले जसराज सिंह को भी उसकी प्रतिभा के लिए सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेन्स और मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
    छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बॉम्बरा ने अपने अद्बोधन में संस्था की गतिविधियों और कार्यक्रम की जानकारी दी। श्री बॉम्बरा ने कहा कि सिक्ख बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। एसोसियेशन चिकित्सा, शिक्षा तथा पारिवारिक परामर्श सहित पर्यावरण के क्षेत्र में सन् 2018 से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें इस संस्था को “सरबत के भला” के उद्देश्य से आगे बढ़ाना है। एसोसियेशन के एजुकेशन के चेयरमैन डॉ.बी.एस.छाबड़ा ने कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को सफलता के लिए किए जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी।
    कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के जे.एस. जब्बल, के. एस.झांस, टी.एस. झांस, बी.एस. सलूजा, अवतार सिंह प्लाहा, डॉ. कुलदीप सिंह छाबड़ा, अजीत सिंह राजपाल, कुलदीप सिंह छाबड़ा, एम.एस. सलूजा, लखिन्दर सिंह चावला, टी.एस. जब्बल, डी.एस. डडियाला, ए.एस. विरदी, मंजीस सिंह हुरा, सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, तेजपाल सिंह हंसपाल, श्रीमती रविन्दर कौर बॉम्बरा, श्रीमती पिंकी जब्बल सहित एसोसियेशन कई सदस्य उपस्थित थे। पालकों की ओर से अंबिकपुर से आए सरदार नरेन्द्र सिंह टुटेजा ने विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए एसोसियेशन का आभार व्यक्त किया, वहीं कार्यक्रम में आए सभी लोगों की उपस्थिति के लिए एसोसियेशन के सचिव दीप सिंह जब्बल ने आभार माना ।

  • छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स एसोसियेशन आज प्रदेश के 31 सिक्ख प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का कल करेगा सम्मान

    छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स एसोसियेशन आज प्रदेश के 31 सिक्ख प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का कल करेगा सम्मान

    रायपुर 15 जुलाई 2023/ छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन ने कल प्रदेश में अध्ययनरत 10वी और 12वीं के 31 ऐसे छात्र -छात्राओं को सम्मानित करेगा जिन्होंने इस वर्ष की वार्षिक परीक्षा में 90 प्रतिशत और अधिक अंक प्राप्त किये हैं। “प्रतिभा सम्मान समारोह” कल वृंदावन हॉल सिविल लाईन्स रायपुर में कल 15 जुलाई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया है। इसमें विदर्थियों के साथ उनके पालकों को भी आमंत्रित किया गया है। एसोसियेशन के संयोजक सरदार जे.एस. बॉम्बरा के अनुसार छत्तीसगढ़ में पढ़ रहे सिक्ख विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए ये कार्यक्रम किया जा रहा है। एसोसियेशन सन् 2018 से शिक्षा, स्वास्थ्य और पारिवारिक परामार्श के क्षेत्र मे कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में आटीएम यूनिवर्सटी के वाईस चांसलर प्रो.सुमेर सिंह मुख्य अतिथि होगें तथा विशेष अतिथि के रुप में हरिशंकर शुक्ला महाविद्यालय के डायरेक्टर श्री सुशील शुक्ला और एमआईसी सदस्य व पार्षद अजीत कुकरेजा उपस्थित रहेगें।