Tag: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा पहुंचे राजधानी रायपुर

  • छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में स्वर्गीय फली सैम नरीमन और स्वर्गीय प्रशांत जायसवाल को दी गई श्रद्धांजलि

    छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में स्वर्गीय फली सैम नरीमन और स्वर्गीय प्रशांत जायसवाल को दी गई श्रद्धांजलि

    रायपुर, 22 फरवरी 2024 /छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में मुख्य न्यायाधीश के कोर्ट-रूम में प्रख्यात ज्यूरिस्ट और भारत के पूर्व एडिशनल सॉलीसिटर जनरल स्वर्गीय श्री फली सैम नरीमन तथा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता और भारत के उच्चतम न्यायालय तथा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के बार एसोसिएशन के सदस्य स्वर्गीय श्री प्रशांत जायसवाल की मृतात्मा की शांति के लिए शोक सभा आयोजित की गई।छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा तथा अन्य न्यायमूर्तिगणों की उपस्थिति में शोकसभा आयोजित की गई।मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने उपस्थितगणों को संबोधित करते हुए स्वर्गीय श्री फली सैम नरीमन और स्वर्गीय श्री प्रशांत जायसवाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया व श्रद्धांजलि अर्पित की।महाधिवक्ता श्री प्रफुल्ल एन. भारत, उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री उमाकांत सिंह चंदेल तथा डिप्टी सॉलीसिटर जनरल श्री रमाकांत मिश्रा ने भी उपस्थितगणों को संबोधित करते हुए स्वर्गीय श्री फली सैम नरीमन तथा स्वर्गीय श्री प्रशांत जायसवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया व श्रद्धांजलि अर्पित की।शोक सभा के दौरान उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, अधिवक्तागण, रजिस्ट्रार जनरल व न्यायिक अधिकारीगण, रजिस्ट्री के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

  • छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने न्यायालय आवासीय परिसर में फहराया स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज

    छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने न्यायालय आवासीय परिसर में फहराया स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज

    रायपुर, 14 नवम्बर 2023/छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा के द्वारा आज उच्च न्यायालय आवासीय परिसर में ‘स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज’ फहराया गया। झंडे को राष्ट्रीय सैल्यूट दिया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया। भारतीय तिरंगे पोल की ऊंचाई 100 फीट तथा ध्वज की लम्बाई-चौड़ाई 30 X 20 फीट है। इस अवसर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री दीपक कुमार तिवारी, न्यायाधीश श्री राधाकिशन अग्रवाल, न्यायाधीश श्री रवीन्द्र कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।  आज 14 नवम्बर ‘बाल दिवस’ के दिन मुख्य न्यायाधिपति द्वारा इस अवसर पर उपस्थित छोटे बच्चों से मुलाकात कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस गरिमामय पल में रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविंद कुमार वर्मा, रजिस्ट्री व सीएसजेए के अधिकारीगण श्री सुधीर कुमार, श्री विनोद कुजूर, श्री शक्ति सिंह राजपूत, श्री ओम प्रकाश सिंह चौहान, श्री देवेन्द्र कुमार, श्री अवध किशोर, श्रीमती गरिमा शर्मा, श्री हरीश कुमार अवस्थी, श्री हरीश चंद्र मिश्रा, श्री लोकेश पाटले, पी.पी.एस. श्री एम.व्ही.एल.एल. सुब्रहमन्यम, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के कर्मचारी संघ अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार पाठक, उच्च न्यायालय के अधिकारी-कर्मचारी गण अपने परिवार के साथ एवं पी.डब्ल्यू.डी. के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

  • छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति ने जांजगीर-चांपा न्यायालय परिसर का किया औचक निरीक्षण

    छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति ने जांजगीर-चांपा न्यायालय परिसर का किया औचक निरीक्षण

    रायपुर 29 जुलाई 2023

    जांजगीर-चांपा  छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलापुर के मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा ने हाईकोर्ट के मामलों की सुनवाई पश्चात् आज औचक निरीक्षण हेतु जॉजगीर-चांपा पहुंचे। उन्होंने वहां जिला न्यायालय, परिवार न्यायालय एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां पर उन्होंने परिसर में अस्त व्यस्त पार्किंग, कोर्ट प्रांगण में अवारा पशुओं का विचरण, भवन की दिवालों में जगह-जगह सीपेज होना तथा वॉशरूम को अत्यधिक अस्वच्छ होना पाया। उपरोक्त तथ्यों को लेकर नाराजगी व्यक्त की एवं सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु जिला न्यायाधीश को निर्देश दिये गये।

    ज्ञात हो कि मुख्य न्यायाधिपति द्वारा यह औचक निरीक्षण का लगातार दूसरा दिन था। मुख्य न्यायाधिपति श्री सिन्हा द्वारा अधिवक्ताओं के बाररूम का भी निरीक्षण किया गया तथा उनके समस्याओं को सुनकर शीघ्र निराकरण करने हेतु संबंधितों को निर्देश दिये। उनके द्वारा कॉन्फ्रेन्स हॉल में जिले के सभी न्यायाधीशों के साथ एक संयुक्त बैठक कर प्रकरणों को शीघ्रातिशीघ्र निराकरण करने एवं 5 से 10 वर्ष के पुराने प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए त्वरित गति से निराकृत करने हेतु निर्देश दिया गया। औचक निरीक्षण में उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविन्द कुमार वर्मा भी शामिल थे।

    ज्ञात हो कि मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में आये हुए मात्र 03 माह ही व्यतीत हुए हैं। उक्त 03 माह के कार्यकाल में ही जिला न्यायालय रायपुर, बिलासपुर, कॉकेर, जगदलपुर दंतेवाड़ा, कोरबा, कटघोरा एवं मुंगेली का निरीक्षण कर मूलभूत सभी आवश्यक कार्य को शीघ्रातिशीघ्र दुरूस्त करने का निर्देश दे चुके हैं।

    इस प्रकार मुख्य न्यायाधिपति के लगातार औचक निरीक्षण करने से राज्य के समस्त जिला न्यायालयों एवं संबंधित अधिनस्थ न्यायालयों में मूलभूत सुविधाओं में सुधार होना प्रारंभ हो गया है।

  • छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा पहुंचे राजधानी रायपुर

    छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा पहुंचे राजधानी रायपुर

    रायपुर, 29 मार्च 2023/छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नवनियुक्त माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा आज राजधानी रायपुर के विमानतल माना पहुंचे। विमानतल  पर बिलासपुर हाईकोर्ट के माननीय न्यायाधीश श्री संजय के. अग्रवाल, श्री पी. सेम कोसी  सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संतोष शर्मा, कलेक्टर श्री सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल, जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीशगण एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा 29 मार्च को राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे।