नई दिल्ली 06 जनवरी 2022\ इन दिनों देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. खासतौर पर उत्तर भारत में ठंड ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है. एक तरफ कड़ाके की ठंड और दूसरी तरफ कोहरे के अटैक की वजह से लोग परेशान है. ऐसे में लोग कार या दोपहिया वाहन निकालने से बच रहे हैं. अगर बात लंबी दूरी की हो तो कोहरे की वजह से उड़ानें कैंसिल होना और डाइवर्ट होने का सिलसिला भी जारी है. अब ऐसे में सिर्फ ट्रेनें ही एकमात्र सहारा बचती हैं. लेकिन कोहरे की मार ट्रेनों पर भी पड़ रही है, जिसकी वजह से रोज कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ रही हैं.
सर्द मौसम में घने कोहरे और कुछ अन्य कारणों से शुक्रवार को रेलवे ने 315 ट्रेनों को रद्द कर कर दिया. देश के ज्यादातर हिस्सों खासतौर पर उत्तरी भारत में कोहरा छाया है. शुक्रवार को जिन 315 ट्रेनों रद्द किया गया है, उनमें से 268 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है. जबकि 47 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. 13 ट्रेनों को खराब मौसम को देखते हुए रिशेड्यूल भी किया गया है. इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने 19 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है.
इन राज्यों के यात्रियों पर पड़ा है असर
रद्द होने वाली इन ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं. इससे जम्मू, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के रेल यातायात को ज्यादा प्रभावित किया है. नई दिल्ली आने-जाने वाली लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियों को शुक्रवार को रद्द किया गया है.
ये हैं रद्द होने वाली ट्रेनें
आज जो प्रमुख ट्रेनें कैंसिल हुई हैं उनमें एक्सप्रेस जींद दिल्ली जंक्शन, सुपरफास्ट चंडीगढ़, सुपरफास्ट अमृतसर जंक्शन- चंडीगढ़, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस कामाख्या- आनंद विहार टर्मिनल, डबल डैकर एसी लखनऊ- आनंद विहार टर्मिनल, डबल डेकर एसी आनंद विहार, लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी, ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम-चंडीगढ़, एक्सप्रेस स्पेशल पठानकोट, विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- भागलपुर और अमृतसर जंक्शन और अजमेर के बीच चलने वाली कई रेल गाडयां शामिल हैं.