कुरूद। ग्राम पंचायत नारी में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में जमकर उठा अवैध अरे उत्खनन अवैध डंपिंग और अवैध रेट परिवहन का मामला। ग्राम पंचायत नारी सहित ग्राम करेली बड़ी ,कंडेल, खट्टी के ग्रामीणों ने अतिथियों और अधिकारियों के मंच में पहुंचकर खनिज विभाग के अधिकारी पर की चढ़ाई। फोन ना उठाने, कार्यवाही नही करने से लेकर, रेत माफियाओं से मिले होने तक का लगाया आरोपी।
ग्राम पंचायत में नारी में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में जिला प्रशासन से राजस्व, बिजली, शिक्षा ,स्वास्थ्य, कृषि,वन, उद्यानिकी महिला बाल विकास, वन, रोजगार सहित समस्त विभागो के स्टॉल जन समस्या के आवेदन ले उन्हें निवारित करने हेतु लगाए गए थे। जिनमे लोगो ने आवेदन देकर अपनी समस्या रखी। लेकिन खनिज विभाग के अधिकारी द्वारा मुख्य मंच में 6 आवेदन मिलने की जानकारी देते ही शिविर में मौजूद लोग अपनी नाराजगी को लेकर खनिज विभाग के अधिकारी के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्य मंच पर चढ़ गए और जिला पंचायत अध्यक्ष गांधी सोनवानी जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव एसडीम दीनदयाल मंडावी के समक्ष खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र भर में अवैध रूप से रेट की डंपिंग की गई है। और जिनका जमकर काला बाजारी हो रहा है। इस गोरखधंधे किनशिकायत करने पर खनिज विभाग के कोई भी अधिकारी फोन नहीं उठाते ,कार्रवाई नहीं करते। बल्कि उल्टे संबंधित ठेकेदार को फोन कर सूचना दे देते हैं की शिकायत आ रही है। जिस पर अधिकारियों ने खनिजविभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।