Tag: गिराने और बगावत का दौर जारी

  • महाराष्ट्र की सियासत में सरकार बनाने, गिराने और बगावत का दौर जारी

    महाराष्ट्र की सियासत में सरकार बनाने, गिराने और बगावत का दौर जारी

    मुंबई,03 जुलाई 2023।  महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर उलट पलट हुई है. एक बार फिर अजित पवार ने करवट ली और वह फिर से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बन गए. इस बार उन्होंने एनसीपी विधायकों को ही तोड़ लिया. कई एनसीपी विधायक भी मंत्री बनकर शिंदे और बीजेपी की गठबंधन सरकार में शामिल हो गए हैं. महाराष्ट्र के लिए ये सियासी घटनाक्रम नया नहीं है. पिछले चार साल में लोगों ने महाराष्ट्र की सियासत ने ऐसे कई मोड़ देखे हैं, जो चौंकाने वाले रहे. महाराष्ट्र में 2019 के बाद से अब तक चार शपथ ग्रहण समारोह हो चुके हैं. अजित पवार के समर्थन से देवेंद्र फड़णवीस रातों रात सीएम बने, लेकिन ये सरकार सिर्फ 80 घंटे ही चल पाई थी. पिछले चार साल से महाराष्ट्र की सियासत में सरकार बनाने, गिराने और बगावत का दौर जारी है.