नई दिल्ली,15 जुलाई 2023। जब रियल एस्टेट खरीदने और बेचने की बात आती है, तो इसमें अक्सर एक बात का जिक्र किया जाता है. वह है प्रॉपर्टी के दाखिल-खारिज के बारे में. दाखिल-खारिज (Mutation) उस कानूनी प्रॉसेस को कहा जाता है, जिसके जरिए किसी प्रॉपर्टी के ओनरशिप रिकॉर्ड में बदलाव किए जाते हैं. यहां पर हम यह समझने की कोशिश करेंगे कि प्रॉपर्टी का म्यूटेशन क्या होता है और यह रियल एस्टेट की खरीद-फरोख्त में खरीदारों के लिए क्यों आवश्यक है? इससे खरीदारों को प्रॉपर्टी की ओनरशिप के कांप्लिकेशंस को समझने और सेक्योर्ड तरीके से खरीद-फरोख्त में मदद मिल सकती है.