Tag: क्या ऋषभ पंत टी20 फॉर्मेट में खेलने के लायक हैं?

  • क्या ऋषभ पंत टी20 फॉर्मेट में खेलने के लायक हैं?

    क्या ऋषभ पंत टी20 फॉर्मेट में खेलने के लायक हैं?

    नई दिल्ली,12 नवम्बर 2022\ सबके मन में चल रहा एक सवाल “क्या पंत वास्तव में टी 20 में जगह पाने के लायक है?” ऋषभ पंत के शानदार प्रदर्शन पर आकाश चोपड़ा. आकाश चोपड़ा ने सवाल किया है कि क्या ऋषभ पंत भारत की टी20 टीम में जगह पाने के योग्य हैं या चयनकर्ता और टीम प्रबंधन उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में लाने की कोशिश कर रहे हैं. पंत ने 22 नवंबर को नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में पांच गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाए और एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया.  वह दूसरे टी20 मुकाबले में भी इसी तरह सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए थे. अपने पर किए गए एक वीडियो में भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए कहा..
    आकाश चोपड़ा ने पंत के बारे में कहा:

    “ऋषभ पंत – वही सवाल एक बार फिर आया – क्या वह एक सलामी बल्लेबाज है या आप उसे बनाना चाहते हैं? क्या वह वास्तव में टी 20 में जगह पाने के लायक है या आप नहीं चाहते कि इतनी बड़ी प्रतिभा बर्बाद हो जाए”, इसलिए तुम उससे ओपनिंग करा रहे हो” चोपड़ा ने कहा कि पंत, जो इस दौरे के लिए भारत के उप-कप्तान हैं, उन्होनें अब तक अपने लिए बल्लेबाजी की जगह तय नहीं की है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने विस्तार से बताया: आपने उन्हें इस टीम का उप-कप्तान बनाया है, इसलिए उन्हें हमेशा टीम का हिस्सा होना चाहिए, लेकिन अगर वह हैं, तो उन्हें बल्लेबाजी कहां करनी चाहिए? भारतीय टीम के चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन के मन में बड़ा सवाल यह है कि ऋषभ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे निकाला जाए”.

    टी20 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन

    पंत ने 66 टी20 मैचों में 22.43 के कम औसत से और 126.37 के स्ट्राइक रेट से 987 रन बनाए हैं. उन्होंने ओपनर के तौर पर मेन इन ब्लू के लिए खेले गए पांच मैचों में 14.20 के निराशाजनक औसत से सिर्फ 71 रन बनाए हैं.