नई दिल्ली,10 अगस्त 2023/ पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी (Jalil Abbas Jilani) नेशनल असेंबली भंग होने के बाद कार्यवाहक प्रधानमंत्री पद की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. पाकिस्तान के ARY न्यूज ने बुधवार को सूत्रों के हवाले से बताया कि पूर्व विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी कार्यवाहक प्रधानमंत्री (Pakistan Caretaker PM) बनाए जा सकते हैं. कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम को अंतिम रूप देने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) और विपक्ष के नेता राजा रियाज की मुलाकात होने वाली, क्योंकि नेशनल असेंबली आज ही भंग होने वाली है.