नई दिल्ली, 03 जनवरी 2023\ टेलीविजन को पॉपुलर कॉमेडी शो एफआईआर (FIR) की इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला को तो आप जानते ही होंगे. ‘चंद्रमुखी चौटाला’ के किरदार से एक्ट्रेस कविता कौशिक ने घर-घर पहचान बनाई, बिग बॉस के 14वें सीजन से भी उन्होंने खूब सुर्खियां बंटोरी थीं. FIR में ही कविता के साथ नजर आ चुके उनके को-एक्टर ईश्वर ठाकुर इन दिनों बड़ी मुसीबत से जूझ रहे हैं. एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे ईश्वर ठाकुर ने बताया कि वो पाई-पाई के लिए मोहताज हो गए हैं, उनके पास इलाज कराने तक के पैसे नहीं है. ऐसे में एक्ट्रेस कविता कौशिक मदद के लिए आगे आई हैं.
‘डायपर खरीदने के भी पैसे नहीं’
FIR में ईश्वर ठाकुर को हवलदार गोलू के किरदार में देखा गया, वो इन दिनों किडनी संबंधित परेशानी से जूझ रहे हैं. उनकी तबीयत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. किडनी की परेशानी के चलते ईश्वर के यूरीन फ्लो में दिक्त बढ़ गई है और उनकी माली हालत इतनी खराब है कि उनके पास खुद के लिए डायपर खरीदने के भी पैसे नहीं है. वो कागज और रद्दी अखबार से काम चला रहे हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ईश्वर ने बताया कि वो डाक्टर के पास चेकअप के लिए भी नहीं जा सकते. वो न तो काम करने की हालत में हैं, न ही उनके पास इलाज के पैसे हैं.
मां और भाई की भी हालत खराब
ईश्वर के परिवार में उनके भाई और मां हैं, लेकिन उनकी भी आर्थिक हालत बेहद खराब है. उनके भाई भी सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी से पीड़ित हैं, उनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. भाई के लिए भी महीने के 3 हजार रुपये ईश्वर को ही देने पड़ते हैं, लेकिन वो इस स्थिति में भी नहीं कि पैसे दे सकें. ईश्वर की मां भी बढ़ती उम्र के चलते बिस्तर पर हैं. ईश्वर की मदद के लिए अब एक्ट्रेस कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद की अपील की है.
बूंद-बूंद से भरता है सागर
उन्होंने ईश्वर का अकाउंट नंबर शेयर किया, जहां लोग कुछ पैसे भेज सकते हैं. ईश्वर ने बताया कि उन्हें कुछ मदद आने लगी है. लोग 10,20,50 रुपये ऑनलाइन भेज रहे हैं. बूंद-बूद से सागर भरता है और इन पैसों से 20 हजार रुपये इकट्ठा हो चुके हैं. ईश्वर ने पैसे भेजने वालों का शुक्रिया किया है. ईश्वर ने एफआईआर के अलावा ‘मे आई कम इन मैडम’, ‘जीजा जी छत पर हैं’ जैसे शो में काम किया. वो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं.