सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 अक्टूबर 2023 /प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत मैदानी क्षेत्रों में बेघर गरीब लोगों को पक्का घर बनवाने के लिए 1 लाख 20 हजार रूपए हितग्राही परिवार को डीबीटी माध्यम से प्रदान कर रही है। इसमें केन्द्र सरकार के 72 हजार और छत्तीसगढ़ सरकार के 48 हजार अंशदान से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना हितग्राही का मकान बनता है। इसमें दोनों सरकारों का अंशदान अनुपात केन्द्र 60 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ राज्य का 40 प्रतिशत राशि शामिल है। इसमें अनुपात 60: 40 होता है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले अंतर्गत 2016-17 से 2022-23 तक में बरमकेला ब्लॉक में 13 हजार 554 लक्ष्य था, जिसमें 10 हजार 710 आवास पूर्ण हो गया है। बिलाईगढ़ ब्लॉक में 14 हजार 297 आवास लक्ष्य था, जिसमें 10 हजार 848 आवास पूर्ण हो चुका है। इसी प्रकार सारंगढ़ ब्लॉक में 19 हजार 945 आवास लक्ष्य था, जिसमें 16 हजार 262 आवास पूर्ण हो चुका है। इस प्रकार कुल लक्ष्य आवास 47 हजार 796 था, जिसमें 37 हजार 820 आवास-मकान पूर्ण हो चुका है।