रायपुर/
उल्लेखनीय वृद्धि – छत्तीसगढ़ के किसानों को उनकी मांग के अनुरूप प्रमाणित खाद-बीज का वितरण किया जा रहा है। प्रदेश के किसानों को अब तक 8.61 लाख मीट्रिक टन खाद वितरित हो चुका है, जो लक्ष्य का 63 प्रतिशत है। इसी प्रकार 7.85 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज का वितरण भी हो चुका है, जो लक्ष्य का 80 प्रतिशत है
कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार, प्रदेश में मानसून की बौछारों के साथ खेती-किसानी जोरों पर है। अब तक 23.02 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न फसलों की बोनी हो चुकी है। इस खरीफ सीजन में 48.63 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी का लक्ष्य रखा गया है।
08 जुलाई 2024 की स्थिति में प्रदेश में 200.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि वार्षिक औसत वर्षा 1236 मिमी होती है। इस वर्ष खरीफ 2024 के लिए 9.78 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 9.04 लाख क्विंटल बीज का भंडारण हो चुका है और 7.85 लाख क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है।
इस खरीफ सीजन में 13.68 लाख मेट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य है, जिसमें से 12.80 लाख मेट्रिक टन उर्वरक का भंडारण किया गया है और 8.61 लाख मेट्रिक टन उर्वरक का वितरण हो चुका है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में किसानों को सुगमता से खाद-बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं। सोसायटियों में पर्याप्त खाद-बीज का भंडारण कर सतत निगरानी की जा रही है।