नई दिल्ली,05 सितम्बर 2023/अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव (US Presidential Election) में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल भारतीय अमेरिकी विवेक रामास्वामी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नवंबर, 2024 में होने वाले आम चुनाव में वह अपनी पार्टी के उम्मीदवार होंगे. इसके आगे रामास्वामी कहते है कि लेकिन अगर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन उम्मीदवार बनते हैं तो वह उनका समर्थन करेंगे. रामास्वामी ने यह भी कहा कि अगर ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं, तो वह उन्हें माफ कर देंगे.
Tag: कही ये बड़ी बात
-
बालासोर ट्रेन हादसे पर इन विदेशी नेताओं ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात
नई दिल्ली,04 जून 2023। ओडिशा के बालासोर में दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी की टक्कर के बाद हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 261 पर पहुंच गई है, वहीं करीब 900 लोग घायल हुए है. हादसे की गंभीरता को देखते हुए NDRF की 7, ODRAF की 5 और दमकल विभाग की 24 टीमें स्थानिय पुलिस के साथ मिलकर घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य को पूरा कर लिया हैं. इस हादसे ने देश सहित पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. ऐसे में विदेश के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के विदेश मंत्रियों समेत अन्य नेताओं ने शोक जताया.
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने शनिवार को ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, सरकार और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. नेपाल के प्रधानमंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘मैं आज भारत के ओडिशा में एक ट्रेन दुर्घटना में दर्जनों लोगों की मौत से दुखी हूं. मैं प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, सरकार और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.” दुख की यह घड़ी.’