Tag: कलेक्टर वैद्य ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी खिंचवाकर और रंगों से हथेली की थाप लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया

  • कलेक्टर वैद्य ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी खिंचवाकर और रंगों से हथेली की थाप लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया

    कलेक्टर वैद्य ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी खिंचवाकर और रंगों से हथेली की थाप लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया

     भोपाल।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने गुरूवार को लटेरी भ्रमण के दौरान यहां मतदाता जागरूकता हेतु बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी खिंचवाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए अभिप्रेरित किया है।

       कलेक्टर  वैद्य ने लटेरी के जय स्तंभ चैराहे पर आयोजित गतिविधियों के दौरान कहा कि प्रत्येक मतदाता को अपने मत की ताकत को समझना महत्वपूर्ण है हमें सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए शत प्रतिशत मतदान हो इसलिए सभी मतदाता बंधुओं को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मत का प्रयोग ही नहीं करना चाहिए बल्कि अपने आसपास के मतदाताओं को भी वोट डालने के लिए अभिप्रेरित करना चाहिए।

       कलेक्टर वैद्य एवं जिला पंचायत सीईओ तथा स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर योगेश भरसट सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारियों, सामाजिक संगठनो व शैक्षणिक संस्थाओ के विद्यार्थियोें और गुरूजन एवं पत्रकारबंधुआंे ने लटेरी में आयोजित विविध प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। उन्होंने यहां हाथों में रंग लेकर हथैली की थाप लगाकर भी मतदाता जागरूकता का संदेश दिया है। यहां रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए अभिप्रेरित किया। कार्यक्रम में सिरोंज एसडीएम हर्षल चैधरी, लटेरी एसडीएम अनुभा जैन ने उपस्थित सभी मतदाता बंधुओं को मतदाता जागरूकता की शपथ का वाचन कराया है। स्कूली छात्राआंे के द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से मत के महत्व को रेखांकित करते हुए मतदान जरूर करेंगे बिना किसी भेदभाव व लोभ का चित्रण किया गया।

                    समीक्षा बैठक

                    कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने लटेरी एसडीएम कार्यालय में खण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित कर उन्हें लोकसभा निर्वाचन कार्यो के सम्पादन के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया है। उन्होंने अधिकारी, कर्मचारियों से सामान्य परिचय प्राप्ति के दौरान विगत चुनाव में क्या-क्या दायित्वों का निर्वहन किया गया है और लोकसभा चुनाव में उनही कार्यो के क्रियान्वयन के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने तथा निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्देशो के अक्षरशः क्रियान्वयन कराने के संबंध में सारगर्भित मार्गदर्शन दिया है। जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट ने मतदाता जागरूकता के लिए स्थानीय स्तरों पर नवाचारो के माध्यम से संदेश सम्प्रेषणो पर बल दिया है।