शहडोल ।
कलेक्टर तरुण भटनागर ने जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पिपरिया, देवरी में ओला से प्रभावित गेंहू, चना, सरसो, अलसी, टमाटर फसलों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ग्राम पिपरिया का निरीक्षण करते हुए नायब तहसीलदार सुषमा धुर्वे व पटवारी को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए की ओला से प्रभावित फसलों का पुन: सर्वे कर हुए नुकसान का सही-सही आंकलन करे और पत्रक गणना में दर्ज करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का सर्वे कार्य तेजी से पूर्ण करें तथा बारिस और ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों की चना गेहूं, अलसी और सरसों की फसलें क्षतिग्रस्त हुई है उनका प्रकरण 23 मार्च 2024 तक तैयार करे। साथ ही कलेक्टर में किसानों से ओलावृष्टि से हुए फसल क्षति के संबध में चर्चा भी की। कलेक्टर ने ग्राम देवरी का निरीक्षण करते हुए कहा की पटवारी को निर्देश दिए की ओलावृष्टि से हुए फसल क्षति का सर्वे अभी की स्थिति में करें व समय सीमा में सर्वे कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अनविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद शाह, तहसीलदार दिव्या सिंह सहित पटवारी साथ रहें।