Tag: कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने किया बीपीओ कॉल सेंटर का निरीक्षण

  • कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कला केन्द्र पहुंचकर प्रशिक्षुओं व पालकों से लिया फीडबैक

    कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कला केन्द्र पहुंचकर प्रशिक्षुओं व पालकों से लिया फीडबैक

    रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह आज कला केन्द्र पहुंचकर अपने बच्चों को विभिन्न विधाओं से प्रशिक्षण दिलाने पहुंचे पालकों से बात की। उन्होंने कहा कि कला केन्द्र का संचालन प्रतिभा संपन्न व अपनी कला को निखारने की इच्छा रखने वाले हर आयु वर्ग के लोगों के लिए किया जा रहा है। नृत्य, संगीत, आर्ट एंड क्राफ्ट, गायन के साथ ही अपनी आवाज़ पर गाने की रिकॉर्डिंग के लिए बने स्टूडियो का कला प्रेमी उत्साह के साथ उपयोग कर रहे है। 10 मार्च से अबतक एक हजार से भी अधिक कला प्रेमियों ने प्रशिक्षण हेतु कला केन्द्र आकर संपर्क किया है।

    जी.ई. रोड पर स्थित नालंदा परिसर के समीप बने इस कला केन्द्र में अपनी अभिरूचि के अनुरूप सैकड़ों की तादाद में बच्चें युवा एवं महिलाएं पहुंच रहें हैं। कलेक्टर डॉ. सिंह आज इन्हीं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें कला साधकों से मिलें और उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में उनसे फीडबैक लिया। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री अबिनाश मिश्रा भी साथ थे। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें बच्चों के साथ उनके पालक भी कला केन्द्र में उपस्थित थे, जिनसे कलेक्टर ने विस्तार से बात की। पालकों ने सुझाव दिया कि कैलीग्राफी, वैदिक शिक्षा, फैशन डिजाइनिंग, बेकरी, भाषा ज्ञान जैसे शॉर्ट टर्म प्रशिक्षण की भी व्यवस्था होने से बच्चों को प्रशिक्षण के लिए लेकर आने वाले महिलाओं को अपने समय के बेहतर सदुपयोग का अवसर मिलेगा और इससे न केवल वर्तमान पीढ़ी, बल्कि तीन पीढ़ियों का जुड़ाव कला परिसर से होगा। कलेक्टर ने महिलाओं के सुझाव को गंभीरता से सुना एवं ठोस पहल हेतु आश्वस्त किया।

    उन्होंने निरीक्षण भ्रमण के दौरान इस परिसर की नियमित निगरानी हेतु पूरे परिसर में पर्याप्त रोशनी, सीसीटीवी कैमरे, पेयजल हेतु आर.ओ. मशीन व साथ आए परिजनों के लिए बैठक की अतिरिक्त व्यवस्था हेतु भी निर्देशित किया है। उन्होंने 01 अप्रैल से प्रशिक्षुओं एवं साथ आने वाले परिजनों के लिए पहचान पत्र जारी करने के लिए भी कहा है। यहां बने मुक्ताकाशी मंच पर सांस्कृतिक आयोजनों के जरिए सभी आयु वर्ग में मंच का भय दूर कर आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुति देने हेतु प्रेरित करने का सुझाव भी उन्होंने प्रशिक्षकों को दिया है। यह कला परिसर अब सप्ताहांत हर शनिवार व रविवार खुले रहेंगे एवं प्रत्येक मंगलवार यहां अवकाश होगा। पालकों व प्रशिक्षुओं ने कला परिसर के माध्यम से अभिरूचि अनुरूप विधा से जुड़ने का अवसर प्रदान करने जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद भी कहा।

  • कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने ली समय-सीमा की बैठक

    कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने ली समय-सीमा की बैठक

    रायपुर 05 फरवरी 2024/कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने सोमवार को रेड क्रॉस सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले में ’’महतारी वंदन योजना’’ के सुचारू संचालन हेतु निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि 1 मार्च 2024 से लागू होने वाली इस योजना हेतु ऑनलाईन फॉर्म एवं ऑफलाईन पंजीयन आज से शुरू हो गया है। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में पर्याप्त संख्या में फॉर्म की उपलब्धता सुनिश्चित करें, साथ ही ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन लगातार किया जाए ताकि महिलाओं को फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। कलेक्टर डॉ सिंह ने राजिम कुम्भ मेले की तैयारियों का जायजा लिया और लोक निर्माण विभाग, लोक यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग एवं अन्य विभागों को समन्वय के साथ कुम्भ मेले के लिए आवश्यक सभी कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।डॉ सिंह ने धान खरीदी की प्रगति की समीक्षा की. अधिकारियों ने बताया कि धान खरीदी 100 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है और उठाव का कार्य 20 फरवरी तक पूर्ण कर लिया जायेगा। कलेक्टर ने विगत कुछ माह से रसोइयों का वेतन न निकलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसान सम्मान निधि हेतु जिले भर से आये आवेदनों की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी पात्र किसानों की सम्मान निधि जल्द से जल्द उन्हें मिलनी शुरू हो जाये।
    कलेक्टर डॉ सिंह ने धरसीवां ब्लाक अंतर्गत खारुन नदी तट पर जल संसाधन विभाग द्वारा कराए जा रहे तटबंध निर्माण में विभाग की लापरवाही के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायत की जांच करने हेतु बनाई गयी जांच समिति से रिपोर्ट मांगी। इस पर जांच समिति के सदस्यों ने बताया कि स्थल निरीक्षण करने पर यह पाया गया कि स्थल पर स्लोप में मिट्टी सबलिंग का कार्य चल रहा था, साथ ही स्टील रीन्फोर्समेंट का बाइंडिंग का कार्य चल रहा था जिसमें स्पेसिंग एवं कवर सही पाया गया। प्लेन सीमेंट कांक्रीट के कार्य में कुछ स्थानों पर सेग्रेगेशन (रेती, गिट्टी एवं सीमेंट का अलग होना) पाया गया और उक्त स्थल पर कांक्रीट के कार्य मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। इस पर कलेक्टर ने कांक्रीटीकरण का कार्य दोबारा सही तरीके से करने और जिम्मेदारों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
    बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग से आगामी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर कार्ययोजना के बारे में पूछा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी विद्यालयों में कोर्स पूरा करवा दिया गया है और रिवीजन करवाया जा रहा है। साथ ही शिक्षकों द्वारा कमजोर बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग द्वारा प्रश्न पत्रों का बैंक बनाकर छात्रों में बंटवाया गया है।
    कलेक्टर डॉ. सिंह ने बैठक में जन चौपाल, जन शिकायत व समय सीमा प्रकरणों पर कार्यवाही की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। डॉ सिंह ने विभागीय अधिकारियों से हर एक लंबित आवेदन के बारे में जानकारी ली और सभी का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप सहित सभी एडिशनल कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी व विभाग प्रमुख शामिल रहें।

  • कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह अचानक पहुंचे नवोदय विद्यालय

    कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह अचानक पहुंचे नवोदय विद्यालय

    रायपुर 16 जनवरी 2024/  कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने माना में संचालित नवोदय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं से बात की। उन्होंने प्राचार्य से कहा है कि केन्द्र व राज्य शासन के निर्देशों का पूर्णतः परिपालन करते हुए सभी मूलभूत सुविधाएं बच्चों को निरंतर मिलती रहे, इसका विशेष ध्यान रखें, साथ ही सुविधाओं के उन्नयन की सभी व्यवस्थाएं 20 दिन के भीतर पूरी करें। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा एवं जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप भी उनके साथ थे। कलेक्टर डॉ. सिंह सुबह अपने नियमित निरीक्षण भ्रमण की कड़ी में अचानक नवोदय विद्यालय पहुंचे। शिक्षकों से मिलने के पहले अपनी कक्षा में जाने की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से उनके छात्रावास में जाकर मुलाकात की एवं वहां उपलब्ध पानी, बिजली व साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता पर राय ली। इस दौरान वे भोजन कक्ष में जाकर स्वयं भोजन की गुणवत्ता की पड़ताल की और नवोदय प्रबंधन से कहा कि निर्धारित आहार तालिका के अनुरूप ही भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने खिड़की, दरवाजे की मरम्मत शुद्ध पेयजल की हर समय उपलब्धता और शिक्षकों का नियमित अध्यापन सुनिश्चित करने भी कहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से भी कहा कि हर शासकीय संपत्ति उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर उपलब्ध कराई जाती है, अतः पानी का अपव्यय, फर्नीचर, टोटियों आदि का रख-रखाव में छात्र-छात्राएं भी पूरी जिम्मेदारी से सहयोग करें। उन्होंने बच्चों से कहा कि शिक्षा के जरिए उच्च पद प्राप्त कर समाज में प्रतिष्ठित होने के लिए अपने समय का पूरा उपयोग करें और लक्ष्य निर्धारित कर अपने ध्येय में आगे बढ़े। इस दौरान नवोदय स्कूल के प्राचार्य सुभाष महोबिया, वार्डन, शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहेें।

  • कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने महाराजबंध तालाब में बन रहे एस.टी.पी. का किया निरीक्षण

    कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने महाराजबंध तालाब में बन रहे एस.टी.पी. का किया निरीक्षण

    रायपुर 16 जनवरी 2024/     कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज शहर के महाराजबंध तालाब में निर्माणाधीन एस.टी.पी. का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तय समय सीमा में प्रोजेक्ट पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप, स्मार्ट सिटी के मुख्य परिचालन अधिकारी श्री उज्जवल पोरवाल भी उनके साथ थे।निरीक्षण भ्रमण के दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों ने अवगत कराया कि लगभग 10 करोड़ रूपए की लागत से निर्माणाधीन इस एस.टी.पी. की क्षमता 3 एम.एल.डी. है तथा इसका निर्माण कार्य जून माह तक पूरा कर लिया जाएगा, साथ ही निर्माण एजेंसी द्वारा इस एस.टी.पी. का पांच साल तक ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस भी किया जाएगा।कलेक्टर ने तय समय के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक (ई. एंड टी.) श्री पी.के पंचायती, असिस्टेंट मैनेजर श्री योगेन्द्र साहू भी उपस्थित थे।

  • कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने वृद्ध महिला को तुरंत दिया हियरिंग एड

    कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने वृद्ध महिला को तुरंत दिया हियरिंग एड

    रायपुर 15 जनवरी 2024/  कलेक्टर जन चौपाल में वृद्ध महिला कमरुन्निसा ने आज कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह से मिलकर सुनने में हो रही तकलीफ की बात बताई। अपने पति के साथ पहुंची महिला की पीड़ा को कलेक्टर ने संवेदनशीलता के साथ सुना और समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को इनकी जांच कर सहायता के लिए कहा। उन्होंने अपने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन के अनुरूप हर जरूरतमंद व्यक्ति तक संवेदनशीलता के साथ तत्काल सहायता पहुंचाना सभी की सर्वोच्च जिम्मेदारी है और इस दिशा में त्वरित पहल हमेशा होनी चाहिए।जन चौपाल में ही महिला के श्रवण शक्ति परीक्षण में पाया गया कि महिला को सुनने की यह तकलीफ हियरिंग एड मिल जाने से दूर हो सकती है, यह जानकर कलेक्टर ने तत्काल हियरिंग एड मंगाकर कमरून्निशा को दिया। कमरून्निशा और उनके पति ने इस सहृदयता व तत्काल सहायता के लिए कलेक्टर डॉ. सिंह और उनकी टीम का आभार ज्ञापित कर हियरिंग एड मशीन के साथ कलेक्टोरेट से विदा हुए।

  • कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने किया बीपीओ कॉल सेंटर का निरीक्षण

    कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने किया बीपीओ कॉल सेंटर का निरीक्षण

    रायपुर 05 जनवरी 2024/ कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज शाम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में संचालित बीपीओ कॉल सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर सेंटर में काम कर रहे कर्मचारियों से बात की एवं उनसे काम के जुड़े उनके अनुभव पूछे।  साथ ही काम से जुड़ी जानकारी जैसे वेतन और काम की अवधि के बारे में और बीपीओ कॉल सेंटर के संचालक से केंद्र में काम कर रहे युवक-युवतियों के रहने खाने की सुविधा, कार्यावधि और आवागमन की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।उन्होंने कॉल सेंटर में काम कर रहे युवाओं के लिए नए अवसर प्रदान करने नए कौशल से जुड़े विषयों की ट्रेनिंग देने और साथ ही दूरस्थ अंचल के बच्चों को भी नौकरी का अवसर प्रदान करने के सुझाव दिए। साथ ही कहा कि परंपरागत व्यवसाय से जुडे वर्गोें के कॉल संेटर से जोड़े और उनकी प्रतिभा को विकसित करें।कलेक्टर ने बीपीओ सेंटर के विभिन्न विभागों का भी निरीक्षण किया, साथ ही कैफेटेरिया का निरीक्षण कर खाने की गुणवत्ता और कर्मचारियों की सुविधा के विषय में आवश्यक निर्देश दिए इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप उपस्थित थे।

  • कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने किया बीपीओ कॉल सेंटर का निरीक्षण

    कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने किया बीपीओ कॉल सेंटर का निरीक्षण

    रायपुर 05 जनवरी 2024 /कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज शाम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में संचालित बीपीओ कॉल सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर सेंटर में काम कर रहे कर्मचारियों से बात की एवं उनसे काम के जुड़े उनके अनुभव पूछे।  साथ ही काम से जुड़ी जानकारी जैसे वेतन और काम की अवधि के बारे में और बीपीओ कॉल सेंटर के संचालक से केंद्र में काम कर रहे युवक-युवतियों के रहने खाने की सुविधा, कार्यावधि और आवागमन की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।उन्होंने कॉल सेंटर में काम कर रहे युवाओं के लिए नए अवसर प्रदान करने नए कौशल से जुड़े विषयों की ट्रेनिंग देने और साथ ही दूरस्थ अंचल के बच्चों को भी नौकरी का अवसर प्रदान करने के सुझाव दिए। साथ ही कहा कि परंपरागत व्यवसाय से जुडे वर्गोें के कॉल संेटर से जोड़े और उनकी प्रतिभा को विकसित करें।कलेक्टर ने बीपीओ सेंटर के विभिन्न विभागों का भी निरीक्षण किया, साथ ही कैफेटेरिया का निरीक्षण कर खाने की गुणवत्ता और कर्मचारियों की सुविधा के विषय में आवश्यक निर्देश दिए इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप उपस्थित थे।