जांजगीर-चांपा 9 फरवरी 2024/छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को जिले के सभी विकासखंडों एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों तक पहुंचाने के लिए एलईडी वैन को शुक्रवार को रवाना कर दिया गया। यह एलईडी स्क्रीन वैन जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की योजनाओं की प्रभावी जानकारी आमजन तक पहुंचाने और लाभ लेने के लिए रवाना किया गया है। ताकि, शासन की योजनाओं की जानकारी गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें। वैन पर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास स्लोगन के साथ योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित हैं। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने एलईडी स्क्रीन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जरीफ खान सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।एलईडी वैन जांजगीर चांपा जिले के सभी ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों, हाट-बाजार में जाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी। एलईडी वैन गांव-गांव में जाकर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चिन्हित करने के साथ ही सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगी। प्रदेश सरकार जन विकास व उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार हर वर्ग के उत्थान के साथ ही किसानों के उत्थान के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रही है। योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार एलईडी वैन से प्रारंभ किया गया है। ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ भी उठा सके। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और योजनाओं की जानकारी एक ही जगह मिलेगी।