नई दिल्ली,21 जुलाई 2023। टमाटर हमेशा ही हमारे किचेन का अनिवार्य हिस्सा होता है, जिसका इस्तेमाल कई प्रकार के व्यंजन को तैयार करने में किया जाता है. हालांकि, हाल के दिनों में देशभर में टमाटर की कीमतों में बेतहाशा उछाल दर्ज किया गया. जिसने कंज्यूमर्स के लिए फाइनेंशियल टेंशन और पॉलिसी मेकर्स के लिए चिंता खड़ी कर दी है. इस इश्यू को हल करने के लिए, सरकार ने टमाटर की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी को रोकने के लिए दिल्ली-एनसीआर रीजन में मोबाइल वैन तैनात करके सक्रिय कदम उठाया है. लेकिन, टमाटर के भाव अभी भी 70-120 रुपये प्रति किलो के भाव पर हैं. हालांकि, ये भाव देश के अलग-अलग हिस्सों में वहां की परिस्थितों के अनुसार हैं.