रायपुर 05 जून 2023/
बहुजन समाज पार्टी विधानसभा अध्यक्ष इंजीनियर रवि रविन्द्र के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी ईकाई कसडोल के तत्वधान में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समाज के कर्मचारी अधिकारी को जातिगत के नाम से शोषण किया जाता है जिसकी खबर आए दिन समाचार पत्रों के माध्यम से मिलते रहता है यहां तक कि कोई कर्मचारी अपने से उपर वाले अधिकारी से अच्छा काम कर देता है लोगो की मदद भावना रखता है ईमानदारी से काम करता है तो उपर में बैठे हुए लोग इस चीज को बर्दाश्त नहीं कर पाते जिसके वजह से उनको टारगेट करके ट्रांसफर करा दिया जाता है या फिर झूठे घूसखोरी का इल्जाम लगाकर उनके जिन्दगी को बर्बाद कार दिया जाता है जिन्दगी भर कोर्ट के चक्कर काटने के बाद उनको न्याय मिल पाता है यहां ताक किसी को मरने के बाद भी न्याय नही मिल पाता जब उनके न्याय मिलता है तब तक उनकी जिन्दगी बर्बाद हो गई रहती है। एससी एसटी के जो लोग आज अधिकारी कर्मचारी के रूप में दिख रहें ये बाबा साहब अम्बेडकर जी के अथक प्रयास से आरक्षण की मदद से बहुत आर्थिक तंगी गरीब जीवन को पार करते हुए नौकरी में पहुंच पाते हैं लेकीन इसके बाद भी इन लोगो को न्याय नहीं मिल पाता जो चिंता का विषय है , लेकीन अब बहुजन समाज पार्टी और उनके कार्यक्रता इस भेदभाव को बर्दाश्त करने वाला नही है और अपने लोगो के साथ चट्टान की तरह खड़ी हुई है। इसीलिए इस बात को ध्यान में रखकर 1जून दिन गुरुवार को नगर पंचायत लवन में तहसीलदार के हाथों ज्ञापन दिया जायेगा।।
नेतृत्वकर्ता प्रहलाद साहू जिला उपाध्यक्ष बसपा, डॉक्टर नोहर भारद्वाज, सुदर्शन बार्वे पार्षद, देवेन्द्र पात्र, संतोष कुमार ,गणेश केवट, बरातू बंजारे, राहुल लहरे, सुंदरलाल, आजेश कठोत्रे, अमरदास बर्मन, काशीराम, उतरा शांडे, संतोष जोशी, अमरदास बर्मन, संतोष बंजारे, विकाश कोशले, महेत्तर चेलक, युवराज , अनुराग कठोत्रे, सुमित कठोत्रे, रोहित कठोत्रे, आकाश कुमार , अजय कुमार , सुनील गर्ग , रवेंद्र गायकवाड़,सत्यनारायण बांधे, अनुराग कुमार, तोरन गायकवाड़, अजय मिरि,राहुल गायकवाड़, भावसिंग पुरेना,राधेश्याम मार्कंडेय, परशु कोसले, निर्मला निराला,रहेगें