Tag: एशिया कप में भारत पर पाकिस्तान की जीत को अपना फेवरेट मैच मानते हैं बाबर आजम

  • एशिया कप में भारत पर पाकिस्तान की जीत को अपना फेवरेट मैच मानते हैं बाबर आजम

    एशिया कप में भारत पर पाकिस्तान की जीत को अपना फेवरेट मैच मानते हैं बाबर आजम

    नई दिल्ली, 02 जनवरी 2023\ क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता के क्या मायने हैं इसका अंदाजा आप पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के ताजा बयान से लगा सकते हैं. उन्होंने एशिया कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत को अपना सबसे फेवरेट टी20 मैच करार दिया है. हालांकि पाकिस्तान की टीम हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंची थी. इसके बावजूद बाबर आजम ने भारत पर जीत को तवज्जो दी है.

    बीते साल टी20 वर्ल्ड कप से पहले दुबई में खेले गए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें दो बार इस टूर्नामेंट में भिड़ी थीं. पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी थी. इस मैच में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने अहम पारियां खेलकर भारत को जीत दिलाई थी. हालांकि इसके बाद जब ये दोनों टीमें इस टूर्नामेंट के सुपर 4 राउंड में एक-दूसरे से भिड़ी तो यहां पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

    पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी. बाबर आजम ने हाल ही में पीसीबी के एक पोडकास्ट कार्यक्रम में खास चर्चा की. उन्होंने यहां एशिया कप में भारत पर इस जीत को खास बताते हुए कहा कि यह मैच उनकी टीम के लिए बहुत जरूरी था क्योंकि भारत को हराने के बाद ही वह टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंच पाए थे.

    बाबर आजम ने कहा, ‘मेरा फेवरेट मैच एशिया कप में भारत के खिलाफ दोबारा खेले गए मैच में पाकिस्तान की जीत है. क्योंकि यह मैच हमें फाइनल में पहुंचने के लिए बहुत जरूरी था.’

    हालांकि भारतीय टीम ने पाकिस्तान से इस हार का बदला टी20 वर्ल्ड कप में ले लिया था. यहां मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को आखिरी ओवर में हरा दिया था. भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने शानदार 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

    इस पोडकास्ट कार्यक्रम में पाकिस्तान के कप्तान ने अपनी फेवरेट टेस्ट जीत पर बात की. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपनी टीम की जीत को खास बताया. बाबर ने कहा, ‘गॉल टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में हमारी जीत खास थी. हम 342 रनों का पीछा कर रहे थे और बल्लेबाजी के लिए मुश्किल विकेट पर हम 6 विकेट खो चुके थे. यहां अब्दुला शफीक ने दूसरी पारी में बेहद शानदार पारी खेली, जब उन्होंने नाबाद 160 रन बनाए.’

    आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट के लिए साल 2022 को याद करते हुए कहा, ‘हम यूएई और ऑस्ट्रेलिया में फाइनल में पहुंचे. हालांकि हम लाल गेंद फॉर्मेट में उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाए. लेकिन पाकिस्तान से ऊंची रैंकिंग वाली 3 टीमों (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड) ने यहां का दौरा किया है इससे हमें सीखने के बेहतरीन मौके मिले हैं.’