Tag: एग्रीविजन छत्तीसगढ़ द्वारा चलाए जा रहे प्रत्यंचा अभियान प्रारंभ

  • एग्रीविजन छत्तीसगढ़ द्वारा चलाए जा रहे *प्रत्यंचा* अभियान का आठवाँ दिन  संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कवर्धा में आयोजित किया गया

    एग्रीविजन छत्तीसगढ़ द्वारा चलाए जा रहे *प्रत्यंचा* अभियान का आठवाँ दिन  संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कवर्धा में आयोजित किया गया

    रायपुर 18 नवंबर 2022/

    कृषि के क्षेत्र में ड्रोन की भूमिका के विषय में Aeroaeon Avionics ने ड्रोन द्वारा महाविद्यालय प्रक्षेत्र में प्रदर्शन कर आने वाले समय में मानवरहित ड्रोन की कृषि में अपार संभावनाओं के विषय में बताया।

    डॉ. भेक राम चंद्रवंशी जी, प्रगतिशील युवा किसान व श्री सतीश चंद्रवंशी जी, गुड़ उत्पाद उद्योग,भरेली उपस्थित थे।

    “प्रत्यंचा” अभियान के कार्यशाला में 160 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

     

  • एग्रीविजन छत्तीसगढ़ द्वारा चलाए जा रहे *प्रत्यंचा* अभियान का पांचवा दिन 14 नवंबर 2022 को छत्तीसगढ़ कृषि महाविद्यालय भिलाई में आयोजित किया गया

    एग्रीविजन छत्तीसगढ़ द्वारा चलाए जा रहे *प्रत्यंचा* अभियान का पांचवा दिन 14 नवंबर 2022 को छत्तीसगढ़ कृषि महाविद्यालय भिलाई में आयोजित किया गया

    रायपुर 15 नवंबर 2022/

    कार्यशाला में श्री अनमोल चौबे (CMA) कॉमर्सिल वेल्थ कॉरपोरेट प्राइवेट लिमिटेड भिलाई एवम् श्री मनीष कुमार सिंह Co-Founder कॉमर्सिल वेल्थ कॉरपोरेट प्राइवेट लिमिटेड भिलाई फिन्टेक से सम्बन्धित एवम विभिन्न फंडिंग राउंड के विषय में जानकारी दिये।

    श्री निखिल तिवारी, प्रांत संयोजक एग्रीविजन द्वारा अभाविप के एग्रीविजन आयाम के विषय में जानकारी दी एवं प्रत्यंचा अभियान के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार की प्रेरणा देने के प्रयास के बारे मे बताया।

    श्री अंकुर वर्मा जी, ने कृषि के क्षेत्र में ड्रोन के की भूमिका के विषय में जानकारी दी गई एवं ड्रोन द्वारा महाविद्यालय प्रक्षेत्र में प्रदर्शन कर आने वाले समय में मानवरहित ड्रोन की कृषि में अपार संभावनाओं के विषय में बताया।

    “प्रत्यंचा” अभियान के कार्यशाला में छत्तीसगढ़ कृषि महाविद्यालय भिलाई के प्राचार्य डॉ एस. के. रॉय, श्री विवेक पांडेय (कल्चर कोडिनेटर), मणिकांत सिंह ठाकुर, नितेश वर्मा एवम् 100 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

     

  • एग्रीविजन छत्तीसगढ़ द्वारा चलाए जा रहे *प्रत्यंचा* अभियान का चतुर्थ दिवस 12 नवंबर 2022 को के. एल उद्यानिकी महाविद्यालय धमतरी में आयोजित किया गया

    एग्रीविजन छत्तीसगढ़ द्वारा चलाए जा रहे *प्रत्यंचा* अभियान का चतुर्थ दिवस 12 नवंबर 2022 को के. एल उद्यानिकी महाविद्यालय धमतरी में आयोजित किया गया

    रायपुर 15 नवंबर 2022/

    भिलाई कार्यशाला में डॉ एस. के. कुर्रे जी ने कृषि, पशुपालन, मछली पालन, कुकुट पालन, व बकरी पालन में मिलने वाली सरकार की विभिन्न योजनाएं व सब्सिडरी की जानकारी दिये।

    श्री सुधीर ठाकुर जी, CA द्वारा व्यवसाय प्रारंभ करने एवं इसे उच्च स्तर तक ले जाने एवं कंपनी प्रारंभ करने की प्रारम्भिक जानकारी दी गयी।

    श्री मनोज वैष्णव जी, प्रदेश मंत्री अभाविप द्वारा अभाविप के एग्रीविजन आयाम के विषय में जानकारी दी एवं प्रत्यंचा अभियान के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार की प्रेरणा देने के प्रयास के बारे मे बताया।

    ओजस्वी राकेश श्रीवास्तव जी, ने कृषि के क्षेत्र में ड्रोन के की भूमिका के विषय में जानकारी दी गई एवं ड्रोन द्वारा महाविद्यालय प्रक्षेत्र में प्रदर्शन कर आने वाले समय में मानवरहित ड्रोन की कृषि में अपार संभावनाओं के विषय में बताया।

    श्री अभ्युदय ठाकुर, विश्वविद्यालय अध्यक्ष ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में चल रहे RABI- RAFTAAR योजना जिसमें कृषि के क्षेत्र में नवाचार स्टार्टअप हेतु मिलने वाले फंड के बारे में जानकारी दी।

    “प्रत्यंचा” अभियान के कार्यशाला में 120 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

  • एग्रीविजन छत्तीसगढ़ द्वारा चलाए जा रहे प्रत्यंचा अभियान प्रारंभ

    एग्रीविजन छत्तीसगढ़ द्वारा चलाए जा रहे प्रत्यंचा अभियान प्रारंभ

    रायपुर,09 नवंबर 2022 /
    धमतरी में स्थित महामाया कृषि महाविद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें महामाया कृषि महाविद्यालय, के एल उद्यानिकी महाविद्यालय, गायत्री उद्यानिकी महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

    कार्यशाला में रामांजाली ओर्गेनीक प्रा. लि. के कुनाल साहू जी के द्वारा जैविक उत्पादों के व्यापार से जुड़े स्टार्टअप शुरु करने के विषय में छात्रों से सीधा संवाद करवाया गया। एग्रीविजन प्रदेश संयोजक निखिल तिवारी जी ने कृषि के क्षेत्र में अपार संभावनाओं एवं उद्यमिता विकास पर वक्तव्य रखा।
    इस अवसर पर अजय केला, जैविक कृषक ने भी जैविक खेती करने के प्रत्यक्ष एवं परोक्ष लाभ के बारे अवगत कराया। व्यवसाय प्रारंभ करने एवं इसे उच्च स्तर तक ले जाने एवम कंपनी प्रारंभ करने की प्राथमिक जानकारी सुधीर ठाकुर, CA के द्वारा दी गयी। इस अवसर पर अभाविप की जिला संयोजिका सुश्री पूजा यादव एवम 180 से अधिक छात्र छात्राएं उपस्थित रही।