मंडला/24 नवंबर 2023/ खबर पढ़कर ताज्जुब होना स्वाभाविक है, लेकिन यह सच है कि मप्र के आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के निवास विकासखंड के कोहका ग्राम में एक महिला को सांप ने एक साल में 13 बार काट लिया. लेकिन कहते हैं… जाको राखे साइयां मार सके न कोय, हर बार महिला की जान बच गई. इलाके में इस अनोखी घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. महिला का नाम सावित्री दुबे पति प्रमोद दुबे है.
जानकारी के अनुसार, महिला गुरुवार (23 नवंबर) की दोपहर को जब खेत में धान की कटाई कर रही थी, उसी दौरान उसे एक सर्प ने काट लिया. साल भर के भीतर 13वीं बार इस तरह की घटना घट चुकी है. महिला को तुरंत इलाज के लिए निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया.
हर बार कैसे बची जान…?
सावित्री दुबे बताती हैं कि वह घर में पूजा पाठ करती है, नाग-नागिन की भी पूजा करती है. एक साल के भीतर मुझे 13 बार जहरीले सांप कोबरा, काला सांप, कोड़िला, गेहुंआ, असढ़िया, पेड़-पौधों में रहने वाला हरे रंग के सांप ने डसा. सांप के काटते ही बिना समय गंवाए तुरंत अस्पताल चली जाती हूं. यहां मेरा इलाज अच्छे से हो जाता है और मैं बच जाती हूं.बार-बार सांप के काटने से सावित्री दुबे को शक होने लगा है कि कहीं उस पर किसी ने जादू टोना तो नहीं कर दिया. इस घटना को लेकर पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.मंडला जिले के निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉक्टर विजय पैगवार ने बताया कि,”ये बात बिलकुल सही है कि महिला को एक साल के अंदर 13 बार सांप ने काटा है. हर बार महिला बच जाती है. इसका रीजन ये है कि महिला को कम जहरीला सांप कांटता है. अभी महिला का इलाज किया जा रहा है.”