नई दिल्ली,03 दिसम्बर 2022\ अगर आप भी कम पैसे लगाकर आप अपना कारोबार शुरू (Starting own business) करना चााहते हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज हम आपके लिए एक धांसू बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर आए हैं. इसे आप कम से कम पैसे लगाकर शुरू कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं लेमनग्रास खेती की (Lemon Grass Farming).
इस खेती से तगड़ा मुनाफा कमाया (Earn money) जा सकता है. बता दें कि इस खेती को करने में आपको 15 हजार से 20 हजार रुपये तक का खर्च आता है और आप इससे हर महीने लाखों में कमाई (earning opportunity) कर सकते हैं.
बाजार में है खूब डिमांड
लेमन ग्रास (Lemon Grass) से निकलने वाले तेल की बाजार में काफी डिमांड है. लेमन ग्रास से निकलने वाला तेल कॉस्मेटिक्स, साबुन, तेल और दवा बनाने वाली कंपनियां यूज करती हैं. यही वजह है कि मार्केट में इसकी अच्छी कीमत मिल जाती है. इस खेती की सबसे खास बात यह है कि इसे सूखा प्रभावित इलाकों में भी लगाया जा सकता है. लेमनग्रास की खेती से आप सिर्फ एक हेक्टेयर से ही साल भर में लगभग 4 लाख रुपये तक का मुनाफा हो सकता है.