नई दिल्ली,28 नवम्बर 2022\ भारतीय पूर्व क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने ऋषभ पंत को लेकर अपनी राय रखी है और कहा है कि ‘लगातार मौके का फायदा पंत नहीं उठा पा रहे हैं और अब समय आ गया है कि वो अपने खेल में बदलाव करें और नए अंदाज के साथ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दें. पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि, ‘पंत को इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेकर अपने खेल पर नए सिरे के साथ ध्यान देने की जरूरत है.’ बता दें कि पंत का परफॉर्मेंस इस साल बेहद ही खराब रहा है और खासकर छोटे फॉर्मेट में भारतीय विकेटकीपर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. वनडे में पंत के नाम 2 अर्धशतक औऱ एक शतक इस साल वनडे में रहे हैं.
पूर्व भारतीय ओपनर ने अपनी राय पर देते हुए कहा कि, ‘ आप उसे एक ब्रेक दे सकते हैं और उससे कह सकते हैं कि ‘थोड़ा इंतजार करो, और जाकर घरेलू क्रिकेट खेलो’, उन्होंने उसे अच्छी तरह से हैंडल नहीं किया है. क्या आप उसे ब्रेक देने से पहले उन्हें और कुछ मैचों का इंतजार कराएंगे या एक या दो गेम के बाद उसे हटा देंगे?
पंत के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘हां मैं पंत से काफी निराश हूं, उन्होंने मिले मौके का फायदा नहीं उठा पाए हैं. अब उन्हें अपने खेल पर फिर से ध्यान देने की जरूरत है. उन्हें अपनी बल्लेबाजी में भी बदलाव करने की कोशिश करनी होगी. वह हर समय अपना विकेट फेंक रहे हैं, उन्हें क्रीज पर जमकर खेलना सिखना होगा.’
बता दें कि हाल के समय में पंत और संजू सैमसन को को लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर काफी हंगामा करते दिखे हैं. दरअसल, पंत के खराब परफॉर्मेंस के बाद भी उन्हें टीम में शामिल किया जाता रहा है. वहीं, दूसरी ओर सैमसन को प्लेइंग इलेवन में लगातार मौके नहीं मिल रहे हैं जिससे भी फैन्स काफी खफा हैं.