Tag: उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने बाईक एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

  • उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने नवदम्पतियों को दिया आशीर्वाद

    उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने नवदम्पतियों को दिया आशीर्वाद

    रायपुर, 13 फरवरी 2023\ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा आज सुकमा के  खेल मैदान कुम्हाररास में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। उन्होंने इस आयोजन में शादी के पवित्र बंधन में बंधे 250 जोड़ो को आशीर्वाद दिया और सभी के सफल एवं स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

    इस अवसर पर मंत्री कवासी लखमा ने वर-वधु को आशीष देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा खासकर गरीब बेटियों की शादी के लिए किए गए अनुकरणीय पहल के तहत यह सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना से माता पिता अनावश्यक खर्चें के बोझ से बच जाते हैं। इससे गरीब परिवारों को बड़ी मदद मिलती है। मंत्री कवासी लखमा ने सभी नवविवाहित जोड़ों को 1-1 हजार का चेक और विवाह प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।

    इस अवसर पर सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, कलेक्टर हरिस. एस सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारीगण एवं वर-वधु के परिजन मौजूद थे।

  • उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने निर्माणाधीन आदिवासी विश्राम गृह का किया निरीक्षण

    उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने निर्माणाधीन आदिवासी विश्राम गृह का किया निरीक्षण

    कोण्डागांव,10 दिसम्बर 2022\ वाणिज्य कर एवं उद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा एवं अंतागढ़ विधायक अनुप नाग द्वारा शुक्रवार को बांधा तालाब एवं चौपाटी स्थल के समीप निर्माणाधीन आदिवासी विश्राम गृह के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होने निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष बंगाराम सोड़ी एवं समाज के अन्य पदाधिकारियों तथा सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए उन्हे शासन द्वारा अनुदान में प्राप्त दो करोड़ रूपयों से बन रहे सर्व सुविधा युक्त विश्राम गृह एवं शॉपिंग कॉम्पलेक्स के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस विश्राम गृह के बन जाने से सर्व आदिवासी समाज को शॉपिंग कॉम्पलेक्स की 13 दुकानों के विक्रय से 01 करोड़ से अधिक का प्रत्यक्ष लाभ होने के साथ समाज के लोगों को सर्व सुविधा युक्त सभा कक्ष तथा ठहरने हेतु विश्राम गृह भी प्राप्त होगा। जिससे सामाजिक गतिविधियों को प्रोत्साहन प्राप्त होगा। इस विश्राम गृह का निर्माण जिला निर्माण समिति द्वारा किया जा रहा है। जिसे मंत्री द्वारा मार्च 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। उन्होने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की भी सरहाना की।
    इसके पश्चात वे मीडिया फेडरेशन एवं प्रेस क्लब के निर्माणाधीन भवन पहुंचे। जहां प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। उद्योग मंत्री द्वारा मीडिया फेडरेशन एवं प्रेस क्लब के भवन का निरीक्षण करते हुए प्रेस प्रतिनिधियों से चर्चा कर उन्हे भवन निर्माण की बधाई भी दी गयी। इसके पश्चात उन्होने जिला अस्पताल पहुंच अस्पताल के वार्डों में जा कर मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा कर उनका हाल चाल जाना तथा उन्हे फल वितरीत किये। उन्होने हमर लैब में किये जा रहे 114 प्रकार की जांचों के संबंध में जानकारी लेते हुए कर्मचारियों से जांच संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष बंगाराम सोड़ी, सासंद प्रतिनिधि कैलाश पोयाम, जनप्रतिनिधि मनीष श्रीवास्तव, झुमुक दीवान, तरूण गोलछा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सर्व आदिवासी समाज के सदस्य उपस्थित रहे।

  • उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने निर्माणाधीन मक्का प्रसंस्करण प्लांट का किया निरीक्षण

    उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने निर्माणाधीन मक्का प्रसंस्करण प्लांट का किया निरीक्षण

    कोण्डागांव, 10 दिसम्बर 2022\ वाणिज्य कर एवं उद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने अपने दो दिवसीय कोण्डागांव प्रवास के दौरान शुक्रवार को प्रातः ग्राम कोकोड़ी पहुंच निर्माणाधीन मक्का प्रसंस्करण प्लांट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर लखमा द्वारा कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के साथ प्लांट का निरीक्षण कर प्लांट निर्माण में लगे इंजीनियरों से प्लांट निर्माण के संबंध मंे जानकारी ली। इस दौरान उन्होने प्लांट में कार्यरत मजदूरों से उनकी सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को प्लांट में शत् प्रतिशत स्थानीय श्रमिकों को रोजगार देने को कहा। उन्होने मजदूरों के साथ मिलकर प्लांट निर्माण हेतु श्रमदान करते हुए श्रमिकों को प्रोत्साहित भी किया।

    इस अवसर पर प्लांट के समीप बसे गांवों से आये ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि वर्ष 2019 में भोंगापाल से उन्होने क्षेत्र में मक्का उत्पादन को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यहां मक्का प्रसंस्करण ईकाई स्थापना की मांग की थी। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा जिले में मक्के के उत्पादन को देखते हुए मक्का प्रसंस्करण प्लांट निर्माण की कवायद प्रारंभ की गयी थी। जो अब आगामी वर्ष तक बनकर तैयार हो जायेगा। इस प्लांट के बन जाने से दीर्घावधि तक न सिर्फ कोकोड़ी अपितु पूरे कोण्डागांव के 45 हजार से अधिक मक्का उत्पादक कृषकों को लाभ प्राप्त होगा साथ ही स्थानीय 250 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार भी प्राप्त होगा। उन्होने सभी किसानों को मक्का उत्पादन कर नजदीकी सहकारी समितियों में जा कर विक्रय करने को कहा। उन्होने बताया कि वर्तमान में मक्का उत्पादक किसानों से बाहरी दलालों द्वारा कम मूल्य पर मक्का खरीदा जाता है जिससे उन्हें लाभ प्राप्त नहीं होता। उन्होने सभी कृषकों को समिति में जा कर निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 1962 रूपये प्रति क्विंटल की दर से ही मक्का बेचने को कहा जिस पर शासन द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना का भी लाभ प्राप्त होगा।
    शासन द्वारा मक्का उपार्जन के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु उन्होने अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार एवं राजीव युवा मितान क्लबों के माध्यम से गांव-गांव तक जानकारी पहुंचाने को कहा ताकि मक्का उत्पादक किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके। इस के साथ ही उन्होने शासन की उपलब्धियों तथा लाभदायक योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों को क्षेत्र में होने वाले सीताफल, तेन्दुपत्ता जैसे अन्य प्राकृतिक उत्पादों के प्रसंस्करण हेतु आगे आकर योजनाओं के माध्यम से उसे उद्योग के रूप में विकसित करने हेतु ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संसाद प्रतिनिधि कैलाश पोयम, सरपंच कोकोड़ी, जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, एसडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, तहसीलदार विजय मिश्रा, जनप्रतिनिधि झुमुक दीवान, तब्बसुम बानो सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

  • उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने बाईक एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

    उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने बाईक एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

    सुकमा 28 अक्टूबर 2022\उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों के अस्पतालों के लिए 10 नग बाईक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवानगी की। यह बाइक एम्बलेंस पहुंचविहीन क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किस्टाराम, जगरगुण्डा, चिन्तागुफा, कुकानार और उप स्वास्थ्य केन्द्र गोण्डेरास, गोरली, बुड़दी, सौतनार, बगड़ेगुड़ा, भेज्जी के आसपास के ग्रामीणों को सेवाएं देगी, जिससे मरीजों, गर्भवती माताओं को अस्पताल केन्द्र तक पहुंचने में सहूलियत होगी। साथ ही आमजनों को अस्पातल से दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा। इन अंदरूनी क्षेत्र में बाइक एम्बुलेंस की सुविधाओं से संबंधित ग्रामों के आमजनों को लाभ मिलेगी।