नई दिल्ली, 22 मई 2023/ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बीते हफ्ते शुक्रवार को दो हजार रुपये के नोट का चलन से बाहर करने फैसला किया. उसके बाद दो हजार के नोट को बदलने के लिए 30 सितंबर तक की समय सीमा तय की. इसके लिए 23 मई से बैंकों में जाकर बदलने के लिए समय पर निर्धारित किया. साथ ही केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा कि यह नोट वैध बना रहेगा यानी मार्केट में इसको कोई लेने से मना नहीं कर सकता है. केंद्रीय बैंक के इस फैसले के बाद देशभर से तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं. इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसको लेकर क्लैरिफिकेशन दिया है.