Tag: इस पूर्व तेज गेंदबाज से हुई तुलना

  • उमरान मलिक को मिला तारीफ में बड़ा इनाम, इस पूर्व तेज गेंदबाज से हुई तुलना

    उमरान मलिक को मिला तारीफ में बड़ा इनाम, इस पूर्व तेज गेंदबाज से हुई तुलना

    नई दिल्ली,09 जनवरी 2023\ हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ संपन्न हुई 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत के उभरते हुए तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने बेहतरीन प्रदर्शन कर आलोचकों को काफी प्रभावित किया है. वह इस सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और अब उनकी तुलना पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ से हो रही है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा ने इस युवा खिलाड़ी को जवागल श्रीनाथ जैसा तेज गेंदबाज करार दिया.

    अजय जडेजा ने जम्मू कश्मीर के इस तेज गेंदबाज की तारीफ करते हुए कहा, ‘लंबे समय से मैंने भारतीय टीम में तेज गेंदबाज नहीं देखे. इस समय उमरान मलिक टीम को मिले हैं. जिस तरह वह बॉलिंग करते हैं और दौड़ते हैं वह मुझे जवागल श्रीनाथ की याद दिलाते हैं. श्रीनाथ के बाद टीम इंडिया को तेज रफ्तार का गेंदबाज नहीं मिला.’

    अजय जड़ेजा क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के साथ टीम इंडिया के प्रदर्शन की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान जब उमरान मलिक का जिक्र छिड़ा तो उन्होंने कहा, ‘यह खिलाड़ी कुछ अलग है और टीम इंडिया को उसका इस्तेमाल वैसा ही करना चाहिए, जैसे वह हैं. जब निचले क्रम के बल्लेबाज आएं तो आप उमरान मलिक को गेंदबाजी दें. 10 में से 8 बार वह आपको तीन विकेट निकाल देंगे और मैच खत्म कर देंगे.’

    बता दें उमरान मलिक ने इस सीरीज में कई खास उपलब्धियां भी अपने नाम की हैं. वह सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने के अलावा अब भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज भी बने हैं. उन्होंने जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उमरान ने 155 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.

    भारतीय टीम ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की. इस सीरीज में उमरान के अलावा अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बतौर ऑलराउंडर अपनी चमक बिखेरी. उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. इसके अलावा स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक जड़कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.