नई दिल्ली,01 जुलाई 2023। एक जुलाई 2023 यानी आज से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कई अहम चीजों में बदलाव किया गया है. 30 जून पैन-आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख थी, इसको अभी तक आगे बढ़ाने को लेकर कोई सूचना नहीं आई, जिससे अब यह तय माना जा रहा है कि जिसने 30 जून तक पैन को आधार से लिंक नहीं कराया है, उसका पैन इन-एक्टिव हो जाएगा. वहीं, इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड के फॉरेन में इस्तेमाल करने पर 20 फीसदी TCS लगेगा.