Tag: आज देरी से चल रहीं उत्तर रेलवे की ये 36 ट्रेनें

  • यात्री ट्रेनों पर घने कोहरे की मार, आज देरी से चल रहीं उत्तर रेलवे की ये 36 ट्रेनें

    यात्री ट्रेनों पर घने कोहरे की मार, आज देरी से चल रहीं उत्तर रेलवे की ये 36 ट्रेनें

    नई दिल्ली, 10 जनवरी 2023\ कंपकंपाती ठंड, घना कोहरा और न्यूनतम तापमान का असर यात्री ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा है. इसी संबंध में भारतीय रेलवे ने आज मंगलवार को बताया कि कोहरे के कारण उत्तर रेलवे की 36 ट्रेनें देरी से चल रही है. इनमें कुछ ,ट्रेनें करीब दस घंटे की भी देरी से चल रही है. इसके अलावा अधिक ट्रेनों दो घंटे से भी अधिक लेट हुई हैं.

    जो ट्रेनों देरी से चल रही है उनमें दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (02569) तीन घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801) 2:45 घंटे, भटिंडा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस (12556) करीब दस घंटे, दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565) डेढ़ घंटा, ब्रांदा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस (12471) डेढ़ घंटा, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस (11057) सवा दो घंटे की देरी से चल रही है.

    इसी तरह इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12415) एक घंटा, रानी कमलापति-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12001) साढ़े सात घंटे, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस (12391) करीब तीन घंटे, मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस (12483) सवा छह घंटे, कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस (12451) करीब एक घंटे की देरी से चल रही हैं.

    यहां देखें पूरी ट्रेनों की पूरी लिस्ट

    कोहरे के कारण देरी से चलने वाली ट्रेनों में हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस (12303), आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस (12225), राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12393), प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस (22437) और अन्य ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही हैं.