नई दिल्ली,24 जून 2023। वाशिंगटन डीसी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की 100 से ज़्यादा पुरानी मुर्तियां जो हमारे यहां से चोरी हुई थी उसे अमेरिका ने लौटाने का फैसला लिया है.यह पुरातन वस्तुएं वर्षों पहले अलग-अलग तरीकों से अंतरर्राष्ट्रीय बाज़ार में पहुंच गई थी. इसे लौटाने के लिए मैं अमेरिकी सरकार का विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं. आज दुनिया दो महान लोकतांत्रिक देशों की साझेदारी को सशक्त होते देख रही है. मोदी ने कहा कि दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल भाषा है. अमेरिका ने 100 से ज़्यादा मूर्तियों को लौटाने का फ़ैसला लिया है. ये पुरातन वस्तुओं कुछ सही रास्ते से आई होंगी, कुछ ग़लत रास्ते से आई होंगी. इन वस्तुओं को लौटाने लिए मैं अमेरिकी सरकार को धन्यवाद व्यक्त करता हूं. यह दिखाता है कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ता सिर्फ़ व्यापारिक ही नहीं बल्कि भावनात्मक रूप से भी मज़बूत हो रहा है.