रायपुर, 29 सितम्बर 2023 /अपेक्स बैंक ने इस वर्ष 34.42 करोड़ रूपए लाभ कमाया है। नवा रायपुर स्थिति छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) में आज आयोजित 24 वी वार्षिक आमसभा में यह जानकारी अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर द्वारा दी गई। उन्होंने वार्षिक आमसभा में वित्तीय पत्रक तथा आय-व्यय प्रस्तुत करते हुए बताया कि अपेक्स बैंक की अंशपूजी 186 करोड़ रूपए, निधियाँ (रिजर्व) 599 करोड़ रूपए, ऋण एवं अग्रिम 3757 करोड़ रूपए, स्वयं की निधियाँ 379 करोड़ रूपए है। आमसभा में छत्तीसगढ़ आवास संघ से प्रतिनिधि एवं विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, अपेक्स बैंक संचालक श्री द्वारिका साहू, अपेक्स बैंक संचालक श्री राकेश सिंह ठाकुर, जिला सहकारी केन्दीय बैंक रायपुर अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा, सचिव सहकारिता छत्तीसगढ़ शासन के प्रतिनिधि उपसचिव श्री पी एस सर्पराज, अपेक्स बैंक प्रबंध संचालक श्री के एन कांडे, पंजीयक सहकारी छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि श्री उमेश तिवारी, सीईओ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग श्रीमती अपेक्षा व्यास और अम्बिकापुर श्री एस के वर्मा, अपेक्स बैंक कर्मचारी सहकारी साख समिति रायपुर के प्रतिनिधि श्री अजय भगत, भारतीय खाद्य निगम कर्मचारी साख समिति रायपुर के प्रतिनिधि, नागरिक सहकारी बैंक रायपुर श्री आर के ठाकुर , महिला नागरिक सहकारी बैंक महासमुंद श्रीमती अनिता रावटे, भिलाई नागरिक सहकारी बैंक प्रतिनिधि, नागरिक सहकारी बैंक दुर्ग प्रतिनिधि श्री रूंगटा जी, लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक श्री मंजीत सिंह हुरा एवं आमसभा के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।