रायपुर, 17 फरवरी 2024 /अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विद्यालयों में कृषि शिक्षक के पदों में भर्ती की मांग को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन। अभाविप द्वारा स्कूल शिक्षा एवम् उच्च शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी से प्रदेश के समस्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों मे कृषि संकाय प्रारम्भ करने एवं कृषि शिक्षक के रिक्त पदों मे बढ़ोतरी करने, साथ में प्रदेश में संचालित स्वामी आत्मानंद विद्यालय में भी कृषि संकाय प्रारम्भ कर कृषि शिक्षकों की भर्ती करने मांग की की गई| प्रदेश के विद्यालयों में संचालित ‘कृषि संकाय’ के पाठ्यविवरण (Syllabus) बहुत पहले के बनाए हुए है, जिसे वर्तमान आवश्यकता एवं आधुनिक कृषि के अनुरूप संसोधन करने की मांग भी की गयी। जिस पर माननीय स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने सकरात्मक कार्यवाही करते हुए कृषि शिक्षक के पदों पर भर्ती करने का आश्वासन दिया।गौरतलब है पिछली सरकार में अभाविप ने कृषि छात्रों के रोजगार के विषय को प्रमुखता से उठाया था। कृषि छात्रों ने पाँचों संभाग के युवा संवाद में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रोजगार के विषय में घेरा था।अभाविप के प्रदेश मंत्री श्री यज्ञदत्त वर्मा ने कहा छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य होने के बाद भी प्रदेश के बहुत कम विद्यालयों में ‘कृषि संकाय’ के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। ऐसे में भविष्य में कृषि स्रातक’ की शिक्षा प्राप्त कर कृषि के क्षेत्र में योगदान देने का लक्ष्य रखने वाले विद्यार्थियों को कृषि शिक्षा से वंचित रहना पड़ रहा है।अभाविप एग्रीविजन के प्रदेश संयोजक श्री निखिल तिवारी ने कहा कृषि क्षेत्र में रोजगार के विषय को लेकर अभाविप कृषि विद्यार्थियों के साथ लगातार दो वर्षों से संघर्ष कर रही है, नयी सरकार से आशा है की कृषि शिक्षकों के समस्त रिक्त पदों मे भर्ती की जाएगी।
Tag: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा ‘अन्तर्राज्यीय छात्र जीवन दर्शन यात्रा (SEIL) के आयोजन का 56वाँ वर्ष
-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महात्मा गाँधी उद्यानिकी विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के पदों में हुई अनियमितता एवं कुलपति द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
रायपुर, 15 जनवरी, 2024/ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मंगलवार को महात्मा गाँधी उद्यानिकी विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और सहायक प्राध्यापक के पदों की भर्ती प्रक्रिया में की गयी अनियमितताओं को लेकर कुलपति को बर्खास्त करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम से सहायक प्राध्यापक नियुक्ति
में हुए गड़बड़ी के विषय में ज्ञापन भी सौंपा था। कृषि मंत्री के आदेश के बाद भी अभ्यर्थियों की बैक डेट पर जॉइनिंग करायी गयी।
अभाविप के कृषि आयाम कार्य संयोजक श्री निखिल तिवारी ने कहामहात्मा गाँधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय द्वारा सहायक प्राध्यापक के 36 पदों की भर्ती प्रक्रिया की में भारी अनियमितता की गयी है। सहायक प्राध्यापक के पदों लिए बनाये गया स्कोर कार्ड में भारी गड़बड़ी सामने आयी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की गाइड लाइन के अनुसार पीएचडी एवं नेट की परीक्षा के लिए पृथक-पृथक अंक देना था, जो कि नहीं किया गया था। इस कारण बड़ी संख्या में पीएचडी उम्मीदवार उपलब्ध होते हुए भी गैर पीएचडी धारी अभ्यर्थियों का चयन एवं नियुक्ति की गई। सहायक प्राध्यापक की चयन समिति के गठन में भी दोषपूर्ण प्रक्रिया अपनाई गई। विवि की चयन समिति में कुलसचिव द्वारा साक्षात्कार के अंक दिए गए थे, परंतु कुछ अभ्यर्थियों के चयन में कुलसचिव को अंक देने से रोक दिया गया था। साथ में सहायक प्राध्यापक की नियुक्तियों को अनुमोदन देने वाले प्रबंध मंडल का गठन भी त्रुटिपूर्ण किया गया था। नामांकित व्यक्ति एवं विशेषज्ञ विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुरूप नहीं थे। इससे छत्तीसगढ़ प्रदेश के पात्र एवं पीएचडी उपाधि प्राप्त अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में कम अंक देकर अन्य प्रदेश के उम्मीदवारों की नियुक्ति की गई थी।अभाविप ने कहा की उद्यानिकी विवि के भ्रष्ट कुलपति को बर्खास्त किया जाए। साथ में यूनिवर्सिटी के मुखिया सहायक प्राध्यापक के अभ्यर्थियों को बैक डेट पर ज्वाइनिंग करवाने का प्रयास कर रहे है, जिसकी जांच की जाए। अभाविप ने राज्यपाल को ज्ञापन सौपा था। जिस पर तीन सदस्यीय जांच कमिटी का गठन किया गया है। विवि के कुलपति को बर्खास्त नहीं किया गया तो अभाविप चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।विश्वविद्यालय प्रशासन शैक्षणिक व्यवस्था का निर्वहन करने में पुर्णतः असफल रही है। बीएससी उद्यानिकी के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम अभाविप के प्रदर्शन के बाद जारी किये गए। इतनी देरी से परीक्षा परिणाम जारी करने के वजह से चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों का पुनर्मूल्यांकन का परिणाम अब तक जारी नहीं हुआ है, इस कारण विश्वविद्यालय के हजारो छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। शिक्षा की गुणवत्ता भी निरंतर गिरते जा रही है।अतिथि शिक्षक की भर्ती सूची में भी कुलपति द्वारा भारी गड़बड़ी की गयी है। ऐसे अभ्यर्थी जिसकी सिर्फ एमएससी हुई है उन्हें पीएचडी दिखाया गया है। और पीएचडी के अभ्यर्थियों का चयन नहीं किया गया है -
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा ‘अन्तर्राज्यीय छात्र जीवन दर्शन यात्रा (SEIL) के आयोजन का 56वाँ वर्ष
रायपुर 06 फरवरी 2023/
रायपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा इस वर्ष SEIL यात्रा के अन्तर्गत पूर्वोत्तर राज्यों के 30 प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहरों के साथ तादात्म्य स्थापित करने के उद्देश्य से दिनांक 06 से 07 फरवरी, 2023 तक प्रवास करेंगे। इस दौरान ये प्रतिनिधि राजधानी के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं शैक्षणिक महत्त्व स्थानों का भ्रमण करने के साथ ही एक नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे।
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा राष्ट्रीय एकता के भावात्मक आधार को सुदृढ़ करने के प्रयासों के अन्तर्गत भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के विद्यार्थियों के लिये वर्ष 1966 से ‘अन्तर्राज्यीय छात्र जीवन दर्शन ( SEIL Student’s Experience in Interstate Living ) ‘ नामक भारत भ्रमण यात्रा का आयोजन किया जाता रहा है। अतिथि-आतिथेयी के मध्य व्यापक सांस्कृतिक आदान-प्रदान में इस यात्रा ने महती भूमिका निभाई है। इसी परम्परा के अनुपालन में इस वर्ष भी इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
इस भारत-भ्रमण यात्रा के अन्तर्गत विद्यार्थी प्रत्येक प्रान्त में तीन से चार दिनों का प्रवास करते हैं। इन दिनों मे वे एक परिवार का आतिथेय स्वीकार कर उस प्रान्त की भाषा, वेश-भूषा, खान-पान एवं संस्कृति के वैशिष्ट्य को समझने का प्रयास तो करते ही हैं साथ ही, अपने प्रान्त की इन्हीं विशेषताओं के साथ उनके एकत्व का प्रत्यक्ष अनुभव भी प्राप्त करते हैं। ऐक्यभाव के इन अनुभवों के साथ ये विद्यार्थी अपने प्रान्त लौटकर वहाँ राष्ट्रीय एकात्मता के आधार स्तम्भ बन जाते हैं।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रवास के तीन दिनों के दौरान ये विद्यार्थी छत्तीसगढ़ी विवाह, पुरखौती मुक्तांगन, नवा रायपुर देवलपमेंट् ऑथोरिटी (NRDA), भारतीय प्रबन्ध संस्थान (IIM) रायपुर, छत्तीसगढ़ विज्ञान केंद्र, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय आदि का भ्रमण करने के साथ ही महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके (राजभवन) के साथ अल्पाहार पर शिष्टाचार भेंट भी करेंगे।
पूर्वोत्तर राज्यों के ये विद्यार्थी अपनी छत्तीसगढ़ यात्रा को स्मृति पटल पर चिरस्थायी बना सकें इस उद्देश्य से दिनांक 08 फरवरी, 2023 को सायंकाल 06:00 बजे से गुजराती स्कूल, देवेंद्र नगर मे महानगर और प्रदेश के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में एक भव्य नागरिक अभिनन्दन समारोह भी आयोजित किया जा रहा है। इस नागरिक अभिनन्दन समारोह में विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यकलापों का समावेश होगा।