Tag: हो गाया ऐलान! इस दिन होगा आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन

  • हो गाया ऐलान! इस दिन होगा आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन, नोट कर लीजिए तारीख

    हो गाया ऐलान! इस दिन होगा आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन, नोट कर लीजिए तारीख

    नई दिल्ली,09 नवम्बर 2022\ आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन की तारीख का ऐलान हो गया है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार यह ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा। वहीं इस दौरान सभी टीमों को अतिरिक्त 5 करोड़ रुपए खर्च करने की आजादी मिलेगी। टीमों को पर्स में 5 करोड़ रुपए अधिक जोड़ने की अनुमति मिली है। इसका मतलब यह है कि टीम का पर्स 90 की जगह 95 करोड़ रुपए का होगा।

    आईपीएल ने अपनी 10 फ्रेंचाइजी को 15 नवंबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंपने को कहा था। आईपीएल 2023 के लिए टीमों के पास खिलाड़ियों को रिटेन करने की कोई सीमा नहीं है, एक टीम जितने चाहे उतने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।

    बात सभी 10 टीमों के पर्स की करें तो पिछली सीजन की नीलामी के बाद पंजाब किंग्स के पास सबसे अधिक 3.45 करोड़ रुपए बचे थे, वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स ने तो पूरा पर्स ही खाली कर दिया है। पंजाब के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के पास 2.95 करोड़े, आरसीबी के पास 1.55 करोड़, राजस्थान रॉयल्स के पास 95 लाख, कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 45 लाख, गुजरात टाइटंस के पास 15 लाख और मुंबई इंडियंस व दिल्ली कैपिटल्स के पास 10-10 लाख रुपए बाकी हैं

    एक ही दिन के अंदर नीलामी की सभी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इससे पहले मिनी ऑक्शन में टीमों द्वारा विदेशी खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाते हुए देखा गया है।

    इस साल फ्रेंचाइजी यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि क्या ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, सैम कुरेन और कैमरन ग्रीन नीलामी के लिए अपना नाम देंगे। यदि वे ऐसा करते हैं, तो उनकी डिमांड काफी अधिक होगी।