नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) जनवरी 2023 सेमेस्टर की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट swayam.nta.ac.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
SWAYAM परीक्षा तिथियां
SWAYAM जनवरी सेमेस्टर 2023 की परीक्षा 19, 20 और 21 अक्तूबर 2023 को देश भर में स्थित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा 389 SWAYAM पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जाएगी। एनटीए ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवार अपने पंजीकृत ईमेल आईडी/आवेदन संख्या का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से अपने संबंधित प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ सकते हैं।
स्वयं Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट swayam.nta.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर SWAYAM जनवरी 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- ईमेल आईडी का आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- SWAYAM जनवरी 2023 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।
स्वयं क्या है?
स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इसे शिक्षा नीति के तीन आधारभूत सिद्धांतों पहुंच, औचित्य और गुणवत्ता को प्राप्त करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका उद्देश्य सबसे वंचितों सहित सभी को सर्वोत्तम शिक्षण संसाधन उपलब्ध कराना है। स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) स्कूल (9वीं- 12वीं) से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रदान करता है।