Tag: स्कूल में खेलते समय हुआ विवाद तीन बच्चों ने मिलकर चौथे को कम्पास के राउंडर से 108 बार गोद डाला

  • स्कूल में खेलते समय हुआ विवाद तीन बच्चों ने मिलकर चौथे को कम्पास के राउंडर से 108 बार गोद डाला

    स्कूल में खेलते समय हुआ विवाद तीन बच्चों ने मिलकर चौथे को कम्पास के राउंडर से 108 बार गोद डाला

    मध्यप्रदेश
    इंदौर/2 7 नवंबर 2023. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में दिल दहला देने वाली हैरान एक घटना सामने आई है. यहां तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले तीन बच्चों ने मिलकर चौथे बच्चे को कम्पास के राउंडर से गोद डाला है. घटना के संबंध में पीड़ित बच्चे के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस में शिकायत दी है. चूंकि आरोपी बच्चे भी नाबालिग और मासूम हैं, इसलिए पुलिस ने जेजे एक्ट के तहत शिकायत लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

    जानकारी के मुताबिक यह घटना इंदौर के गरिमा विद्या विहार स्कूल का है. एरोड्रम थाना पुलिस के मुताबिक स्कूल में बच्चों का एक पीरियड खाली था. इसलिए सभी बच्चे आपस में मस्ती करने लगे. इसी दौरान दो बच्चों में कोई विवाद हो गया और देखते ही देखते एक बच्चे के पक्ष में दो और बच्चे आ गए. फिर तीनों बच्चों ने मिलकर चौथे बच्चे के शरीर पर राउंडर से 108 बार गोद डाला. यही नहीं, आरोपी बच्चों ने पीड़ित बच्चे पर लात घूंसों से भी वार किया. बच्चे की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे शिक्षकों ने उसे तत्काल अस्पताल भिजवाया.

    एरोड्रम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश साहू ने बताया कि यह घटना शुक्रवार की है. पीड़ित बच्चे के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस ने जेजे एक्ट के तहत शिकायत लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. उधर, परिजनों ने बताया कि घटना के बाद उनके बच्चे ने जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने तुरंत स्कूल प्रबंधन में शिकायत दी, लेकिन अगले दिन अवकाश होने की वजह से स्कूल प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की. बल्कि मामले को टालने की कोशिश की. आखिर में उन्होंने पुलिस को सूचित किया है.

    बच्चे के पिता ने बताया कि स्कूल के अंदर यह वारदात हुई है. इसकी जानकारी प्रिंसिपल को दी गई, लेकिन उन्होंने इसे हल्के में लिया. यहां तक कि घटना का सीसीटीवी फुटेज मांगने पर भी टालने की कोशिश की है. एसीपी मल्हारगंज विवेक सिंह‎ चौहान ने बताया कि यह घटना मासूम बच्चों के बीच की है. इसलिए जेजे एक्ट के तहत पीड़ित बच्चे के परिजनों की शिकायत लेकर छानबीन शुरू कर दी गई है. आरोपी बच्चों को जल्द ही उनके परिजनों के साथ बुलाया जाएगा. इस दौरान जरूरी हुआ तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा.