रायपुर, 23 अक्टूबर 2023 / आज (24 अक्टूबर 2023) देशभर में दशहरा (Dussehra) यानी विजयादशमी (Vijayadashami) का त्योहार मनाया जा रहा है. इस बीच सोना-चांदी (Gold/Silver) के खरीदारों के लिए खुशखबरी है. जी हां, दशहरा यानी विजयादशमी से पहले सोने (Gold) और चांदी (Silver) के दामों में गिरावट आई है.आज सोने-चांदी के दाम में (Sona Chandi ka Bhav) उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 56,550 रुपये है. बीते दिन 56,750 भाव था. यानी दाम कम हुए हैं. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत आज 61,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम, 61,900 रुपये थी. आज दाम कम हुए हैं. कमजोर ग्लोबल ट्रेंड के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार (23 अक्टूबर 2023) को सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है. सोने और चांदी के दामों में गिरावट के बाद दस ग्राम सोने की कीमत 61,600 रुपए हो गई है, जबकि एक किलो चांदी 75,000 रुपए में बिक रही है. आपको बता दें कि यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी है.राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में 250 रुपए की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत घटकर 61,600 रुपए हो गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,850 रुपए प्रति 10 ग्राम के दाम पर बंद हुआ था. वहीं दिल्ली में चांदी की कीमत 250 रुपए घटकर 75,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई. उधर विदेशी बाजारों में गिरावट के बाद सोना 1,912 डॉलर प्रति औंस और चांदी 22.50 डॉलर प्रति औंस रही.बता दें कि 1 जुलाई 2021 से सरकार ने सोने पर हॉलमार्क को अनिवार्य कर दिया था, जिसके बाद सोने पर तीन चिह्न पाए जाते हैं जिसमें बीआईएस लोगो, प्योरिटी का ग्रेड और 6 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड (HUID) शामिल है. 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इससे गहने नहीं बनाए जाते. गहने बनाने के लिए 18 से 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. हॉलमार्क वाले गहनों को अच्छा माना जाता है, इसलिए खरीदारी करते समय इसका ख्याल जरूर रखना चाहिए.