Tag: सोना होगा सस्ता! देशभर में एक दाम करने की तैयारी में मोदी सरकार

  • सोना होगा सस्ता! देशभर में एक दाम करने की तैयारी में मोदी सरकार

    सोना होगा सस्ता! देशभर में एक दाम करने की तैयारी में मोदी सरकार

    छत्तीसगढ़.

    अभी देश के अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतें अलग-अलग होती हैं। आमतौर पर जयपुर और इंदौर के सर्राफा बाजारों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना दक्षिण भारतीय शहरों और दिल्ली-मुंबई के मुकाबले करीब 1500 से 2000 रुपए तक महंगे बिकते हैं।

    मसलन शनिवार को मुंबई में 24 कैरेट सोने का भाव 73,750 रुपए रहा, वहीं जयपुर में इसकी कीमत 74,900 रुपए और इंदौर में 74,500 रुपए रहा। लेकिन जल्द ही देश के सभी सार्राफा बाजारों में एक रेट पर गोल्ड मिलने लगेगा।देशभर के बड़े ज्वैलर्स सोने के लिए ‘वन नेशन वन रेट’ नीति अपनाने के लिए राजी हो गए हैं। इसका उद्देश्य पूरे देश में सोने की कीमतों को समान करना है। जेम एंड ज्वैलरी काउंसिल (जीजेसी) का इसे समर्थन है। सूत्रों के मुताबिक, जीजेसी की सितंबर की बैठक में इसकी आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है। जीजेसी ने देश के प्रमुख ज्वैलर्स से राय ली है। एक सोने के दाम को लागू करने पर सभी की सहमति है।